राज्य

हिजाब नहीं पहनने पर ट्रोल हुई टॉपर : अच्छा मुसलमान साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं- जम्मू-कश्मीर की टॉपर अरूसा परवेज़

Paliwalwani
हिजाब नहीं पहनने पर ट्रोल हुई टॉपर : अच्छा मुसलमान साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं- जम्मू-कश्मीर की टॉपर अरूसा परवेज़
हिजाब नहीं पहनने पर ट्रोल हुई टॉपर : अच्छा मुसलमान साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं- जम्मू-कश्मीर की टॉपर अरूसा परवेज़

कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब और बुर्के पर रोक के मामले का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में भी इसे लेकर काफी तीखे बयान सामने आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में 12वीं की बोर्ड परीक्षा की टॉपर अरूसा परवेज़ को भी धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। हिजाब मुद्दे के पहले जिस अरूसा को बधाईयां मिल रही थीं अब उसे हिजाब नहीं पहनने पर ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन अरूसा भी इन ट्रोलर्स को अच्छा जवाब दे रही हैं।

हिजाब नहीं पहनने पर ट्रोल हुई टॉपर

श्रीनगर की रहने वाली 12वीं कक्षा की टॉपर अरूसा परवेज को हिजाब ना पहनने की वजह से ट्रोल किया गया। लेकिन उन्‍होंने अपने जवाब से ट्रोल्‍स की बोलती बंद कर दी है। अपने बयान में उन्‍होंने कहा कि- मैं इस्लामी सिद्धांतों का पालन करती हूं और खुद को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए मुझे हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है।

गर्दन काटने की धमकी

अरूसा परवेज ने 500 में से 499 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। सोशल मीडिया पर बधाई संदेश आने लगे लेकिन उनके परिवार की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। अरूसा ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर कड़वे ट्रोल दिखाई देने लगे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि एक ही समाज ने मुझे एक तरफ क्यों ट्रोल किया और दूसरी तरफ मुझ पर गर्व महसूस किया।’

बिना बुर्के की तस्‍वीर देख लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अरूसा ने कुछ संवाददाताओं से कहा कि इन टिप्पणियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरे माता-पिता इससे सदमे से गुजर रहे हैं।

ट्रोलर्स को सरकार की चेतावनी

केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्रोलर्स को चेतावनी दी है। उन्होंने ट्रोलर्स को कहा कि हर भारतीय- चाहे वह वरिष्ठ नागरिक हो, बुजुर्ग हो, या बच्चे हो- सभी को साइबर की दुनिया में सुरक्षित रहने का अधिकार है। किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे किसी को छेड़ने, प्रताड़ित करने या आतंकित करने के बाद बचकर निकल जाएंगे। यह अवैध है। वास्तव में यह आपराधिक है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News