राज्य
सरकार ने किसानों के लिए खोल दिया खजाने का पिटारा, कर्ज माफी पर आया हैरान करने वाला फैसला !
Pushplata
देशभर के किसानों के लिए सरकार की ओर से कुछ योजनाएं ऐसी चलाई जा रही हैं, जो बहुत ही फायदे की साबित हो रही हैं। केंद्र व राज्य सरकारें किसानों को नए-नए ऐलान करती रहती हैं, जिनका लोगों को बड़े स्तर पर खूब फायदा मिलता है। हाल में बेमौसम बारिश ने किसानों को बंपर नुकसान दिया है, जिससे गेंहू, लाई और सरसों की फसलों को तगड़ी हानि हुई है।
ऐसे किसानों ने अपने माथे पर हाथ रख लिया है। इस बीच कई राज्य सरकारों ने तो किसानों के नुकसान की रिपोर्ट के लिए टीम भी गठित कर दी है। दूसरी ओर किसानों को अब लोन पर एक बड़ा फैसला लिया गया है। अगर आपक किसान हैं और आपके पास सहकारी समिती का लोन है तो फिर अब टेंशन ना लें, क्योंकि सरकार ने एक चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है। सरकार ने समितियों का लोन चुकाने पर रोक लगा दी है। अब किसान अपनी मर्जी से कुछ दिन बाद भी लोन जमा कर सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रकना होगा।
सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान
सहकारी समितियों का लोन चुकाने के लिए किसानों को फ्री कर दिया है। अब कोई भी अधिकारी किसानों पर लोन के लिए कुर्की या कोई नोटिस जारी नहीं दे सकेगा। किासन आराम से अब कभी भी लोन जमा कर सकते हैं। यह ऐलान पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किया है। सीएम भगवंत मान ने बेमौसम वारिश से हुए नुकसान को देखते हुए यह बड़ा फैसला किया गया है।
भगवंत मान ने कहा कि किसान नुकसान से उबरने के बाद इस राशि का आराम से चुका सकते हैं। इससे बड़ी संख्या में किसान डिफॉल्टर बनने से बच जाएंगे। साथ ही अगले फसल सत्र के लिए कर्ज लेने के पात्र बने रहेंगे।
सीएम ने दौरा कर की थी समीक्षा
पंजाब के सीएम भवगंत मान ने बेमौसम बारिश के बाद दौरा कर नुकसान का जायजा लिया था। मेगा, मुक्तसर, बठिंडा और पटियाला जिलों में बारिश से प्रभावित क्षेत्र पहुंचकर नुकसान का निरीक्षण किया। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब से अलग दूसरे राज्यों में किसानों को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हुआ है।