Sunday, 13 July 2025

राज्य

PETROL PRICE HIKE : अगले हफ्ते फिर बढ़ेंगे तेल के दाम, विधानसभा चुनावों के समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे!

Paliwalwani
PETROL PRICE HIKE : अगले हफ्ते फिर बढ़ेंगे तेल के दाम, विधानसभा चुनावों के समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे!
PETROL PRICE HIKE : अगले हफ्ते फिर बढ़ेंगे तेल के दाम, विधानसभा चुनावों के समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे!

अगले सप्ताह देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने (PETROL PRICE HIKE) शुरू हो सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो चुकी है. इससे तेल कंपनियों को सामान्य मार्जिन हासिल करने को लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम में नौ रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने की जरूरत है.

रूस से तेल की आपूर्ति में व्यवधान की आशंका से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम 2014 के बाद पहली बार 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गए. पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) के मुताबिक, भारत जो कच्चा तेल खरीदता है उसके दाम एक मार्च को 102 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गए. ईंधन का यह मूल्य अगस्त 2014 के बाद सबसे ज्यादा हैं.

पिछले साल नवंबर की शुरुआत में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर लगाम लगी थी, तब कच्चे तेल की औसत कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी. ब्रोकरेज कंपनी जे.पी. मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘अगले हफ्ते तक राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे. अनुमान है कि इसके बाद ईंधन की दरें दैनिक आधार पर बढ़ सकती हैं.’’

कच्चे तेल के दाम चढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को पेट्रोल और डीजल पर 5.7 रुपये प्रति लीटर का घाटा उठाना पड़ रहा है. जे.पी. मॉर्गन के मुताबिक तेल विपणन कंपनियों को सामान्य विपणन मुनाफा प्राप्त करने के लिए खुदरा कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर या 10 प्रतिशत की वृद्धि करने की आवश्यकता है. घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में लगातार 118 दिन से कोई बदलाव नहीं किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News