राज्य

कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से सचिन पायलट बाहर

Paliwalwani
कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से सचिन पायलट बाहर
कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से सचिन पायलट बाहर

कर्नाटक. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में दो हाई-प्रोफाइल नामों को लेकर चर्चा में है. एक नाम इस लिस्ट में शामिल होने के कारण और दूसरा नाम लिस्ट में शामिल नहीं होने के कारण चर्चा में है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, जो कि हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं, का नाम लिस्ट में है. दूसरी तरफ कांग्रेस के चर्चित युवा नेता सचिन पायलट का नाम इस लिस्ट में नहीं है. राजस्थान में पायलट और अशोक गहलोत के बीच रस्साकशी लगातार सुर्खियों में बनी रही है. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जगदीश शेट्टार को भाजपा ने टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया. वे कई दशकों से जनसंघ और भाजपा का हिस्सा थे. वे सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. सचिन पायलट 2018 के कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में थे. इस बार वे स्टार प्रचारक नहीं हैं. पायलट की ओर से हाल ही में राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत सरकार भाजपा शासन के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने में विफल रही है. कांग्रेस को शशि थरूर ने गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किया था. बाद में नागालैंड चुनाव में उन्हें पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया था. वे अब कर्नाटक के प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य नेता शामिल हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News