Tuesday, 08 July 2025

राज्य

हिजाब विवाद : हाई कोर्ट में सुनवाई के बीच कल से खुलेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

Paliwalwani
हिजाब विवाद : हाई कोर्ट में सुनवाई के बीच कल से खुलेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
हिजाब विवाद : हाई कोर्ट में सुनवाई के बीच कल से खुलेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

कर्नाटक. कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब विवाद मामले की सुनवाई जारी है. इस बीच कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी स्कूल कॉलेज बुधवार से खोल दिए जाएंगे. राज्‍य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने इस पर कहा कि 16 फरवरी से सभी प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) कॉलेज और डिग्री कॉलेज फिर से खुलेंगे. इससे पहले, राज्‍य में इस मामले पर विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने स्‍कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था.

हिजाब मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की 3 जजों की बेंच सुनवाई कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर पूरे देश में राजनीति भी जोरों पर चल रही है. कई नेता इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान मीडिया से खास अपील की है. अदालत ने कहा है कि मीडिया से हमारा अनुरोध है कि वह अधिक जिम्मेदार बनें. हम मीडिया के खिलाफ नहीं हैं, हमारा एकमात्र अनुरोध जिम्मेदार होना है. वकील सुभाष झा ने बताया कि अदालत का अनुरोध है कि सभी पक्षों को अपने सबमिशन को नियम पुस्तिका में सीमित करना चाहिए और सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए. वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत ने याचिकाकर्ता की दलीलों की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश कानून की जरूरतों को पूरा किए बिना प्रयोग किया गया है. ये अनुच्छेद 25 के मूल में हैं और ये कानूनी रूप से टिकने वाला नहीं है. वहीं, सुनवाई के दौरान एक वकील ने अपने आवेदन में इस मुद्दे पर मीडिया और सोशल मीडिया टिप्पणियों को प्रतिबंधित करने के लिए कहा, क्योंकि अन्य राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. इस पर हाइकोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग इस पर कंसीडर करता है तो हम इस पर विचार कर सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News