राज्य
दिल दहला देने वाली घटना: रेलवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ चली गोलियां, स्टेशन पर मची अफरा तफरी
PALIWALWANI
बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 24 वर्षीय अमन कुमार ने 16 वर्षीय जिया कुमारी और उसके पिता अनिल सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। यह घटना प्लेटफार्म नंबर-3 और 4 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर हुई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
मौके से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया वालों को बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पूरी घटना की कड़ी जोड़ी जा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमन ने पहले जिया पर गोली चलाई, फिर उसके पिता को निशाना बनाया और अंत में खुद को गोली मार ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और दुकानदारों में दहशत फैल गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश पांडा ने बताया कि इस घटना के बाद स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में स्टेशन परिसर में लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन फुटओवर ब्रिज पर अतिरिक्त कैमरे लगाने की योजना बनाई जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा सके।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड के पीछे असली वजह क्या थी। मृतक लड़की और आरोपी युवक के बीच क्या संबंध था, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। इस घटना ने रेलवे प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है और सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की कवायद तेज कर दी गई है।