राज्य
Good News : कर्मचारियों के सितारें बुलंद, सरकार ने बढ़ाया DA, फटाफट जानें अब कितना होगा लाभ
PushplataDA Hike: अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। बता दें अब इन कर्मचारियों के सितारें बुलंदियों पर हैं। कई बार कर्मचारियों के द्वारा सरकार से डीए को लेकर मांग की जाती रही है। लेकिन अब उसी मांग को पूरे करते हुए इस राज्य सरकार ने कर्मचारियों को काफी बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने काफी बड़ी धोषणा कर दी है जिसमें सीएम ने कर्मचारियों औऱ पेंशनर्स को बढ़े हुए डीए का तोहफा दिया है। आपको बता दें तमिलनाडु की सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत DA को 4 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में ये बढ़ा हुए DA 1 अप्रैल से लागू माना जाएगा। डीए के बढ़ने के बाद राज्य के कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है।
इतने लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
आपको बता दें कि कर्मचारियों और शिक्षकों की मांगो पर विचार करते हुए सीएम ने 1 अप्रैल से बढ़ें हुए डीए को लागू करने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक इस बढ़े हुए डीए से 16 लाख कर्मचारयों, शिक्षकों, रिटायर्ड कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा। डीए के इस फैसले को लेने के बाद सरकार पर सालना 2,367 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ जाएगा।
वहीं राज्य सरकार ने बयान में कहा कि जब भी केंद्र सरकार की ओर से DA इजाफा होगा तभी राज्य भी इसका पालन करते हुए डीए में तगड़ा इजाफा करेगी।. इसलिए ऐसा हो सकता है कि आगे भी तमिलनाडु सरकार डीए में इजाफा कर अपने राज्य के कर्मारियों के लिए खाजाना खोलती रहेगी और कर्मचारी मालामाल होते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी किया DA में इजाफा
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी 7 वें वेतन आयोग के तहत डीए में 4 फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की गई है। इससे डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। यूपी सरकार के द्वारा बढ़ाए गए डीए को 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा। जिससे कर्मचारियों को तगड़ा लाभ मिलेगा। वहीं इससे पहले अप्रैल में बिहार सरकार ने भी डीए में इजाफा करने की धोषणा की थी कि DA और DR में 4 फीसदी का इजाफा करेगी।