राज्य
तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी कविता ED की हिरासत में
Paliwalwaniनई दिल्ली: तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के.कविता को ED अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है. के. कविता को गिरफ्तारी नोटिस जारी किया गया था. ईडी के अधिकारी शुक्रवार को हैदराबाद में कविता के घर पहुंचे और कविता को सर्च वारंट और गिरफ्तारी वारंट दिया. कविता के घर की घंटों तलाशी ली गई. बाद में ईडी अधिकारियों ने कविता को हिरासत में ले लिया. आबकारी घोटाले की जांच को लेकर ईडी के अधिकारी कविता को दिल्ली लेकर निकली है. उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है.
दिल्ली शराब कांड में एक साल के अंतराल के बाद फरवरी महीने में सीबीआई ने एमएलसी कविता को नोटिस जारी किया था. दिसंबर 2022 में सीबीआई ने कविता के आवास से बयान लिया और एक नोटिस जारी कर उन्हें 26 फरवरी को दिल्ली आने और उनके सामने पूछताछ करने के लिए कहा. सीबीआई ने इस मामले में कविता को भी आरोपी बनाते हुए 41-ए के तहत नोटिस जारी किया था. जैसे ही शराब मामले में मुख्य आरोपी सरकारी गवाह बन गए. सीबीआई ने उनके बयानों के आधार पर कविता को नोटिस जारी किया. इसी मामले में कविता से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है.