राज्य
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख के Wikipedia संग छेड़छाड़, लालू प्रसाद यादव की फोटो हटाकर लगाई कुत्ते की तस्वीर
Paliwalwaniबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विकिपीडिया पेज के साथ छेड़छाड़ की गई। विकिपीडिया पेज में लालू प्रसाद यादव की जगह कुत्ते की तस्वीर लगा दी गई। हालांकि कुछ ही समय के बाद इस गलती को सुधारते हुए फोटो को बदल दिया गया और फिर से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगा दी गई।
बता दें कि विकिपीडिया पर कोई भी व्यक्ति किसी भी पेज का फोटो बदल सकता है। लेकिन उसके लिए पहले विकिपीडिया की वेबसाइट पर साइन इन करना होता है। इसके बाद ही फोटो में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने लालू प्रसाद के विकिपीडिया पेज पर लगी फोटो के साथ छेड़छाड़ की। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही फोटो को बदल दिया गया और दोबारा से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगा दी गई।
इसी मसले पर बातचीत करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विरोधियों ने लालू प्रसाद यादव की छवि को धूमिल करने के लिए उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ किया है। गलती को सुधार दिया गया है लेकिन अगर फोटो में बदलाव नहीं किया जाता तो आरजेडी कार्यकता सड़क पर उतारकर अपना विरोध जताते। लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय नेता हैं और उनके फोटो के साथ किया गया छेड़छाड़ काफी गलत है।