राज्य

शराब घोटाले में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश का रही ED : भूपेश बघेल

Paliwalwani
शराब घोटाले में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश का रही ED : भूपेश बघेल
शराब घोटाले में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश का रही ED : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, झूठा केस बनाकर काम कर रही है। हमने ED को बीजेपी के एजेंड के रूप में काम करना बताया था, वो सही है। अब घोटालों में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही है। बीजेपी ईडी को अपने अधीनस्थ संस्था के रूप में देखती है। और षड्यंत्र कर रही है।

भूपेश बघेल ने कहा, ED और डिस्टलरों के बीच सांठगांठ हो चुकी है। क्योंकि बिना एक्साइज ड्यूटी दिए शराब बेचने के बाद भी डिस्टलरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। या फिर बीजेपी डिस्टलरों को बचा रही है। इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ACB इस मामले में जांच करेगी। विधि विशेषज्ञों से हम सलाह ले रहे हैं, जल्द इसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जाएगी।

मुझ पर मुख्यमंत्री का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा

छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में ईडी की टीम ने कारोबारी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया था। यहां कोर्ट में जज के सामने अनवर ढेबर ने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की धमकी देकर ये आरोप लगाया था कि ईडी उन्हे प्रताड़ित कर रही है। और भूपेश बघेल और उनके परिवार के सदस्यों का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा। और ED उसकी जिम्मेदार होगी। बुधवार को कोर्ट ने अनवर ढेबर की रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी है। हालांकि इस दौरान पारिवारिक सदस्यों से मिलने की अनुमति भी कोर्ट ने दी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News