राज्य

सीएम फेस को लेकर डीके शिवकुमार का बयान - मेरे नेतृत्व में हमारे पास 135 विधायक

Paliwalwani
सीएम फेस को लेकर डीके शिवकुमार का बयान - मेरे नेतृत्व में हमारे पास 135 विधायक
सीएम फेस को लेकर डीके शिवकुमार का बयान - मेरे नेतृत्व में हमारे पास 135 विधायक

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 135 सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रही है. वही अब कर्नाटक में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए लगातार मंथन जारी है. अब गेंद कांग्रेस हाईकमान के पाले में है. सिद्धारमैया दिल्ली विशेष विमान के जरिए दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भी आने की संभावना है. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री को चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही साथ पार्टी पर्यवेक्षक आज रात तक अपनी रिपोर्ट खरगे को सौंप देंगे.

बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया चाहते हैं कि वह अगले दो साल के लिए मुख्यमंत्री बनें, जबकि डीके शिवकुमार बचे हुए तीन सालों के लिए सरकार को संभालें. दरअसल, सिद्धारमैया की उम्र बढ़ रही है. उनका मानना है कि कांग्रेस सरकार का आधा हिस्सा ठीक से चले. इसके पीछे की वजह आगामी लोकसभा चुनाव हैं. हालांकि, उनकी इस बात से डीके शिवकुमार बिल्कुल सहमत नहीं हैं. वह आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. उनका कहना है कि हमने राज्य में नंबर दे दिए हैं. यही उनका बर्थडे गिफ्ट है.

डीके शिवकुमार ने फैसला आलाकमान पर छोड़ा

डीके शिवकुमार का कहना है कि उन्होंने एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है और फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘आज मेरा जन्मदिन है, मैं अपने परिवार से मिलूंगा. उसके बाद, मैं दिल्ली के लिए निकल जाऊंगा. मेरे नेतृत्व में हमारे पास 135 विधायक हैं, सभी ने एक स्वर में कहा कि यह मामला पार्टी आलाकमान पर छोड़ देना है. मेरा उद्देश्य कर्नाटक जीतना था और मैंने यह किया.’यह 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News