राज्य
DA Hike News : सरकारी कर्मचारियों के खिले चेहरे, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
Pushplataनई दिल्ली: DA Hike Big News इस वक्त की बड़ी खबर तमिलनाडु से सामने आ रही है जहां पर स्टालिन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। जिसके साथ ही राज्य ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
16 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
आपको बताते चले कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है जिसके तहत अब एक अप्रैल 2023 से महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी के बाद इजाफा हुआ है। जिसके साथ ही तमिलनाडु में सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। इसके लागू होने से 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन में फायदा मिलेगा तो वहीं पर इसके लागू होने से सरकारी खजाने पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।
योगी सरकार भी दे चुकी है फायदा
तमिलनाडु से पहले उत्तरप्रदेश में भी महंगाई भत्ता यानि कि, डीए में बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को पहली जनवरी 2023 से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) देने की घोषणा की है। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर 38 से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।