राज्य

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Paliwalwani
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज को एक बार फिर बम से मार देने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी साक्षी महाराज ने पुलिस अधीक्षक को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुई सर्विलांस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया आरोपी के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं साक्षी महाराज

सांसद साक्षी महाराज के अनुसार बीते शनिवार को शाम लगभग 4:10 से लेकर 4:20 के बीच एक नंबर से कई बार फोन आया। फोन उठाने पर मोबाइल करने वाले व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए बम से मार देने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने कहा कि वंश सहित नाश कर देंगे। जिसकी जानकारी उन्होंने एसपी अविनाश पांडे को दी। इसके पूर्व भी विवादित बयान देने वाले साक्षी महाराज को कई बार धमकी मिल चुकी है।

यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया

एसपी अविनाश पांडे के निर्देश पर सक्रिय हुई सर्विलांस टीम ने सोमवार की शाम को सईद अहमद (57) पुत्र अजीज अहमद निवासी किला बाजार सफीपुर को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया कि गिरफ्तार सईद अहमद के खिलाफ सफीपुर में धार्मिक विद्वेष फैलाने, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 295a/ 505/ 506 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News