राज्य
बिहार पंचायत चुनाव : चुनाव प्रचार के दौरान महिला मुखिया प्रत्याशी पर अञातो ने की फायरिंग
Paliwalwaniबिहार के रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार कर रही एक महिला मुखिया प्रत्याशी पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. इस दौरान हालांकि वह अपने वाहन से उतरकर भागने में सफलन रही, लेकिन असमाजिक तत्वों ने उनके वाहन को फूंक दिया. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान
यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा
जान बचाकर भागे प्रत्याशी-चालक
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवपुर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी श्वेता सिंह अपनी कार से बुधवार को बरुणा गांव में चुनाव प्रचार के लिए गई थी. इसी क्रम में सड़क पर एक बाइक खड़ी कर उसका चालक कहीं चला गया. इसी बीच, बाइक हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि अचानक एक छत से गोलीबारी होने लगी. प्रत्याशी और उनका चालक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए. असमाजिक तत्वों ने उनकी स्कार्पियो जला दी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है