राज्य

Bihar : शिक्षक के पास मिला 1 करोड़ कैश और दो किलो सोना, आयकर विभाग भी हुआ हैरान

Paliwalwani
Bihar : शिक्षक के पास मिला 1 करोड़ कैश और दो किलो सोना, आयकर विभाग भी हुआ हैरान
Bihar : शिक्षक के पास मिला 1 करोड़ कैश और दो किलो सोना, आयकर विभाग भी हुआ हैरान

कई बार ऐसे किस्से सामने आते हैं की लोग आवक होकर देखते ही रह जाते हैं। बिहार के नालंदा में एक ऐसा किस्सा सामने आया की न केवल इनकम टैक्स विभाग के सरकारी अफसर अवाक रह गए बल्कि समूचे क्षेत्र के लोग भी हैरान रह गए। दरअसल, यह घटना तब सामने आई जब नालंदा जिले के रहने वाले एक सरकारी अध्यापक के पास से सोने की ईटें और करीब एक करोड़ रुपये कैश बरामद हुए। एक सामान्य अध्यापक के घर से इतना सारा धन मिलना सहज ही आश्चर्य देने वाला हैं।

दरअसल नालंदा जिले के थरथरी ब्लॉक के ही सरकारी हाईस्कूल के अध्यापक नीरज कुमार कई दिनों से इनकम टैक्स की रडार पर थे। ऐसे में जब आयकर विभाग के द्वारा शिक्षक के खाते खंगाले गये तो अधिकारियों को एक बार विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब छानबीन पूरी हुई तो शिक्षक नीरज के बैंक लॉकर से दो किलो के करीब की सोने की ईंटे,एक करोड़ रूपये कैश और कुछ अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार का खाता पटना के बहादुरपुर क्षेत्र के एसबीआई शाखा में है। साथ ही इसी बैंक में नीरज के नाम से लॉकर भी है। ऐसे में जब इनकम टैक्स ने इसे खुलवाया तो उसमें एक करोड़ कैश के साथ दो किलो के करीब सोना मिला। साथ ही सारा कैश दो हजार की नोटों के बंडलों में था। इसके अलावा उसी लॉकर में कुछ दस्तावेज भी मिले हैं जिनकी जांच चल रही है। वहीँ जब इस सबके बारे में नीरज से पूछा गया तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाए।

बताया जा रहा है कि नीरज, क्षेत्र के ही चर्चित व रसूखदार राकेश कुमार सिंह के साढ़ू के लड़के हैं। बताया गया है कि ये वही राकेश कुमार सिंह हैं, जिनके नाम से अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी चलती है। कुछ जानकारी तो यह भी आ रही हैं की पूछताछ में नीरज ने भी यह स्वीकार किया यह सारा कैश, सोना व कागजात राकेश कुमार सिंह के ही है पर वे इन सब चीजों का कोई वैधानिक प्रमाण नहीं दे पा रहे हैं। हालाँकि इस मामले में जांच चल रही है। इसके बारे में और भी खुलासे हो सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News