राज्य

शादीशुदा लाइफ में मामी की एंट्री, पहले इश्क फिर इकरार... और फिर हो गया दिलदहलाने वाला 'कांड'

Pushplata
शादीशुदा लाइफ में मामी की एंट्री, पहले इश्क फिर इकरार... और फिर हो गया दिलदहलाने वाला 'कांड'
शादीशुदा लाइफ में मामी की एंट्री, पहले इश्क फिर इकरार... और फिर हो गया दिलदहलाने वाला 'कांड'

बिहार के जमुई जिले में 22 साल की साजो की जब शादी हुई, तो उसने कई सपने देखे थे। मगर पति की जिन्दगी में किसी अन्य महिला की एंट्री हो जाने से उसका सपना टूट गया। पति के जीवन में दूसरी महिला की एंट्री होने पर उसने विरोध शुरू किया, तो उसकी हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पति पर ही लगा है। घटना के बाद से मृतका का पति फरार हो गया है और पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति फरार

दरअसल, यह पूरा मामला जमुई जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझवे गांव की है, जहां पति ने पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पत्नी की ओर से पति के अवैध संबंधों का विरोध करने के कारण यह हत्या की गई है। मृतका साजो देवी के मायके वालों ने बताया कि उसके पति बबलू कुमार का अपनी ही मामी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका साजो देवी अक्सर विरोध करती थी। पत्नी के विरोध से गुस्साए पति ने लाठी डंटे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

मामी के साथ अवैध संबंधों का विरोध करने पर हत्या

साजो देवी की मौत की जानकारी जब मायके वालों को मिली, तो वे सभी मंझवे गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि 5 साल पहले सिंदरा इलाके की सिझौरी की रहने वाली साजो देवी की शादी बबलू कुमार से हुई थी। शादी के 2 साल बाद यह बात सामने आई कि बबलू का प्रेम प्रसंग उसकी मामी के साथ चल रहा है। यहां तक कि बबलू ने यह भी कह दिया कि वह अपनी मामी के साथ शादी कर चुका है। वो अपनी मामी के साथ ही रहेगा। इसके बाद साजो देवी के घरवाले मंझवे गांव पहुंचे। गांव में पंचायत बैठी, जिसमें इकरारनामा भी हुआ था। जिसमें बबलू कुमार की ओर से यह भरोसा दिलाया कि वह अपनी पत्नी को सही तरीके से रखेगा। बबलू की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि अपनी मामी के साथ उसका कोई संबंध नहीं रहेगा।

पंचायत बैठने के बावजूद अवैध प्रेम प्रसंग जारी रहा

गांव में पंचायती के बावजूद बबलू का प्रेम प्रसंग लगातार मामी के साथ चलता रहा, जिसका विरोध साजो देवी कर रही थी। मायके वालों का आरोप है कि मामी के साथ अवैध का विरोध करने के कारण ही बबलू ने साजो देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मायके वालों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News