राज्य

बागेश्वर सरकार के बाद प्रदीप मिश्रा.., सॉफ्ट हिन्दुत्व के लिए कमलनाथ ने फिर चला सियासी दाव

Pushplata
बागेश्वर सरकार के बाद प्रदीप मिश्रा.., सॉफ्ट हिन्दुत्व के लिए कमलनाथ ने फिर चला सियासी दाव
बागेश्वर सरकार के बाद प्रदीप मिश्रा.., सॉफ्ट हिन्दुत्व के लिए कमलनाथ ने फिर चला सियासी दाव

पीसीसी चीफ कमलनाथ के बुलावे पर पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। यहां पर वे 5 से 9 सितंबर तक शिव महापुराण की कथा करेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं। हो भी क्यों नहीं, क्योंकि यह चुनावी साल जो है। ऐसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में जो होने जा रही है।

लाखों श्रद्धालु उनके कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं। आने वाले चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिल सकता है। गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा के लाखों फॉलोअर हैं। ऐसे में उनकी कथा सुनने के लिए आस-पास के जिलों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं। चुनावी साल में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा लाकर कमलनाथ एक बड़ा मैसेज देने जा रहे हैं। जो उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि पूर्व में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भी काफी संख्या में श्रद्धालु छिंदवाड़ा पहुंचे थे। इसके बाद से लगातार कांग्रेसी खेमे में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

शोभायात्रा में पूरे नगर का कराएंगे भ्रमण

गौरतलब हो कि पंडित प्रदीप मिश्रा 5 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे विशेष हेलीकाप्टर से छिंदवाड़ा के नरसिंहपुर नाका पहुंचेंगे। यहां से वे लगभग 14 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में भाग लेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की अगवानी करने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ नरसिंहपुर नाका पहुंचेंगे।

दूसरी बार पहुंच रहे छिंदवाड़ा इस बार खास तौर पर की गई व्यवस्था

आपको बता दें कि प्रदीप मिश्रा दूसरी बार छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी छिंदवाड़ा जिले के नवे गांव में शिव महापुराण कथा करने आए थे। इस बार भी पूर्व सीएम कमलनाथ के मेहमान बनकर छिंदवाड़ा आए हैं। ऐसे में उनकी इस बार खास व्यवस्था की गई है। कथा पंडाल से लेकर हर तरफ जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News