राज्य

झारखंड में मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, गोलाबारी अभी भी जारी

Paliwalwani
झारखंड में मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, गोलाबारी अभी भी जारी
झारखंड में मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, गोलाबारी अभी भी जारी

झारखंड. झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के बोकारो जिले में आज सुबह सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो और झारखंड पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले में लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।

उन्होंने बताया कि ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) के जवानों ने अभियान शुरू किया जिसमें छह नक्सली मारे गए और दो इंसास राइफल, एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर) एवं एक पिस्तौल बरामद की गई।

अधिकारियों बताया कि इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की स्पेशल यूनिट है, जो जंगल युद्ध संबंधी रणनीति में दक्षता के लिए जानी जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News