Wednesday, 06 August 2025

खेल

भारत के साउथ अफ्रीका से हारते ही पाकिस्तान में मातम!

Paliwalwani
भारत के साउथ अफ्रीका से हारते ही पाकिस्तान में मातम!
भारत के साउथ अफ्रीका से हारते ही पाकिस्तान में मातम!

भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ये पहली हार है. लेकिन भारतीय फैंस के अलावा इस हार से पड़ोसी पाकिस्तान में भी मातम छाया हुआ है. भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो गया है. 

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव की 68 रनों के दम पर साउथ अफ्रीका को 134 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में इस टारगेट को चेज कर लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मारक्रम ने 51 और डेविड मिलर ने 56 रन की पारी खेली. 

रोमांचक मैच में चूके गेंदबाज

इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन फील्डर्स ने उस तरह का योगदान नहीं दिया जैसा उनसे एक छोटे स्कोर के मैच में उम्मीद की जा रही थी। खुद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी एडेन मार्क्रम का कैच काफी अहम मौके पर छोड़ा। मार्क्रम ने इस मैच में 52 रन बनाए। वहीं डेविड मिलर ने नाबाद 59 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी, आर अश्विन और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।  

रोहित ने दिया बड़ा बयान

पर्थ में बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बेहद मुश्किल थी. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के हाथों टी20 विश्व कप में रविवार को मिली हार के लिए इसे बहाना नहीं बनाया जा सकता. रोहित ने मैच के बाद कहा हम जानते थे कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इसलिए 130 रन का लक्ष्य हासिल करना भी आसान नहीं था. मेरा मानना है कि हमने आखिर तक उन्हें कड़ी चुनौती दी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आखिर में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने कहा पिच ऐसी थी कि तेज गेंदबाजों को किसी भी समय विकेट मिल सकता था. मिलर और मार्क्रम ने मैच विजेता साझेदारी निभाई. हमारी फील्डिंग भी अच्छा नहीं रही. हम इस तरह की परिस्थितियों में खेलते रहे हैं, इसलिए परिस्थितियां कोई बहाना नहीं है. हम प्रत्येक विभाग में निरंतरता बनाए रखना चाहते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News