खेल

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा : फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा

Paliwalwani
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा : फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा : फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा

Argentina vs France Final, FIFA World Cup 2022 Live Score: कतर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मैच अर्जेंटीना (Argentina) और डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के बीच खेला जा रहा है। पहला हाफ अर्जेंटीना के नाम रहा। इस मैच में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने पहला गोल दागा। इसके बाद डी मारिया ने गोल दागा। इस तरह से फ्रांस ने अर्जेंटीना पर 2-0 की बढ़त बना ली। किलियान एमबापे ने दो गोल दागकर फ्रांस की वापसी कराई। एमबापे गोल्डेन बूट की रेस में मेसी से आगे हो गए हैं। 90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहने पर अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। इसमें भी नतीजा नहीं निकला तो मैच पेनल्टी शूट आउट में पहुंचेगा।

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया है। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे। अगर अगले 30 मिनट तक भी मैच बराबरी पर रहता है तो फिर विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा।

मैच के पहले हाफ में लियोनल मेसी और एंजेल डी मारिया के गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी थी। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला अर्जेंटीना आसानी से जीत लेगा तभी 80वें और 81वें मिनट में किलियन एम्बाप्पे ने दो गोल दाग दिए। उनके गोलों की बदौलत फ्रांस मैच में वापस आ गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News