खेल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 : भारत ने जिम्बाब्वे को धूल चटाई : ग्रुप-2 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर

Paliwalwani
टी20 वर्ल्ड कप 2022 : भारत ने जिम्बाब्वे को धूल चटाई : ग्रुप-2 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 : भारत ने जिम्बाब्वे को धूल चटाई : ग्रुप-2 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर

मेलबर्न : भारत ने टी20 विश्व कप सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया. भारत और जिम्बाब्वे की टीमें टी20 विश्व कप के इतिहास में  पहली बार आमने सामने थीं. इससे पहले दोनों टीमों के बीच सात टी20 मुकाबले खेले गए थे जिसमें भारत को 5 में जीत मिली थी जबकि दो में  बांग्लादेश विजयी रहा. 

केएल राहुल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा. वे 51 रन बनाकर आउट हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव 61 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट कोहली भी अच्छे रंग में नजर आ रहे थे. उन्होंने 25 गेंद में 26 रन बनाए. विराट तेजी से रन बनाने के चक्कर में सीन विलियम्स की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. दिनेश कार्तिक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए ऋषभ पंत ने निराश किया और वह 5 गेंद में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में 71 रनों से धूल चटाई. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने पूरी टीम 115 रनों पर सिमट गई. 

इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-2 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रही. भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत अब इंग्लैंड से होगी. बात मुकाबले की करें तो भारत को 186 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान केएल राहुल के साथ सूर्यकुमार यादव का था. राहुल ने जहां 35 गेंदों पर 51 रन बनाए, वहीं सूर्या ने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली. मिडिल ओवर में राहुल और कोहली का विकेट गिरने के बाद जरूर भारत के रनों की रफ्तार कम हुई थी, मगर सूर्या ने आखिरी 5 ओवर में इसकी भरपाई की. भारत ने आखिरी 30 गेंदों पर 79 रन बटोरे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लेकर पावरप्ले में ही जिम्बाब्वे के तीन विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद अश्विन ने तीन विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 115 रन पर ही ढेर हो गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News