खेल

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 से हराया

Paliwalwani
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 से हराया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है. उसके कप्तान टेंबा बवुमा ने पहले बैटिंग चुनी है. इस मैच से तीन डेब्यू हो रहे हैं. एक डेब्यू कप्तानी में है जहां केएल राहुल का नाम है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता है. टेस्ट सीरीज के दौरान तीनों टेस्ट भारत के पाले में गिरे थे. लेकिन इस बार सिक्का दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहा. हालांकि टॉस जीतकर पहले बैटिंग का सिलसिला जारी रहा.

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 265 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका से मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल 17 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडन मार्करम ने विकेट के पीछे कैट आउट कराया.  इसके बाद किंग कोहली और शिखर धवन ने 92 रनों की साझेदारी की. धवन ने 10 चौकों की मदद से 84 गेंदों में 79 रन बनाए. वहीं कोहली ने 63 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होते ही मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. इस दौरान ऋषभ पंत 16, श्रेयस अय्यर 17, वेंकटेश अय्यर 02 और रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर आउट हुए. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी. सलामी बल्लेबाज़ सिर्फ छह रनों पर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद 58 रनों पर मेज़बान टीम को दूसरा झटका लगा. इस बार क्विंटन डिकॉक आउट हुए. उन्होंने 41 गेंदों में दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए. इसके बाद एडन मार्करम 4 रनों पर रन आउट हो गए. 18 वें ओवर में सिर्फ 68 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद टेंबा बावुमा और रासी वान डर डुसेन ने पारी को संभाला और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. बावुमा ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. वहीं डुसेन ने भी अपना दूसरा वनडे शतक जड़ा. कप्तान टेंबा बावुमा  ने 110 रन बनाए. वहीं रासी वान डर डुसेन ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली. बावुमा ने और डुसेन ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. भारत के खिलाफ वनडे में चौथे विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News