खेल
सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पहली बार विश्व नंबर 5 एच एस प्रणोय विश्व नंबर 9 हुए
धर्मेश यशलहाविश्व बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप -10में भारत के पांच खिलाड़ी आ गए हैं, 22वर्षीय सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और 25वर्षीय चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं विश्व रैंकिंग हासिल की तो एच एस प्रणोय पुरुष एकल में विश्व नंबर 9 हो गए हैं, विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा 20दिसम्बर 2022 को जारी पुरुष एकल की विश्व रैंकिंग में टॉप -11में भारत के तीन खिलाड़ी हैं, लक्ष्य सेन की सातवीं विश्व रैंकिंग हैं, 30वर्षीय एच एस प्रणोय दो स्थान सुधार कर 11वें से नवें स्थान पर आए, किदांबी श्रीकांत ने भी एक स्थान सुधार कर 11वें स्थान पर आ गए हैं, प्रणोय 2018 में विश्व नंबर आठ हो चुके हैं.
अब विश्व रैंकिंग में चौथे भारतीय मिठुन मंजुनाथ हो गए हैं, मिठुन मंजुनाथ ने तीन स्थान सुधार कर 35 वीं रैंकिंग पाई, किरण जार्ज छह स्थानों का सुधार कर 45वें स्थान पर आए, प्रियांशु राजावत एक स्थान सुधार कर 51वें स्थान पर हैं, समीर वर्मा, बी साईंप्रणीत और सौरभ वर्मा विश्व रैंकिंग में बहुत पिछड गए हैं, विश्व बैडमिंटन स्पर्धा 2019में कांस्य पदक प्राप्त बी साईंप्रणीत छह स्थान नीचे खसक कर 46वें और समीर वर्मा 13 स्थान खसक कर 47वें स्थान पर चले गए हैं, भारत के राष्ट्रीय विजेता सौरभ वर्मा की विश्व रैंकिंग 55स्थान नीचे खिसक कर 115वें स्थान पर चले गए हैं.
-
मालविका बंसोड़, साइना नेहवाल से आगे
पी वी सिंधु महिला एकल की विश्व रैंकिंग में छठवें स्थान पर बरकरार हैं, सिंधु के बाद विश्व रैंकिंग में पहली बार दूसरी भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड़ हो गई है, मालविका बंसोड़ दो स्थान सुधार कर विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर आई एवं साइना नेहवाल को एक स्थान पीछे छोड़ दिया है, साइना नेहवाल 33वें और आकर्षी कश्यप 35वें स्थान पर ही हैं, अस्मिता चालिया पांच स्थान सुधार कर 45वें स्थान पर हैं छह स्थानों का सुधार कर तस्नीम मीर 56वें और इमाद फारुखी सोमिया 58वें स्थान पर आई, इनसे आगे अनुपमा उपाध्याय तीन स्थान पिछड़ कर 51वें स्थान पर हैं,ईरा शर्मा ने सात स्थानों का सुधार कर 59वां, तान्या हेमंत ने चार स्थानों का सुधार कर 61वां और गाडे रुतविका शिवानी ने आठ स्थानों का सुधार कर 68वां स्थान बनाया,
सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दो स्थान का सुधार कर सातवें से पांचवें स्थान पर आए, इससे पहले यह जोड़ी छठवीं रैंकिंग हासिल कर चुकी हैं, पांचवें स्थान पर पहली बार आए हैं, पुरुष युगल में ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन 24वें एवं कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला 35वें स्थान पर कायम हैं, ईशान भटनागर और साईंप्रतीक एक स्थान सुधार कर 44वें स्थान पर आए,
-
ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद की 18वीं रैंकिंग
ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद दो स्थान का सुधार कर महिला युगल में 20वें से 18वें स्थान पर आई, अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी की भी दो स्थान सुधार से 24वीं रैंकिंग हुई, शिखा गौतम और अश्विनी भट ने तीन स्थान सुधार कर 33वां स्थान प्राप्त किया, सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर चार स्थानों का सुधार कर 50वें स्थान पर आ गई है.
-
ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो की 21 वीं रैंकिंग
ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो ने तीन स्थान का सुधार कर मिश्रित युगल में 21वीं रैंकिंग बनाई, वैंकट गौरव प्रसाद और जुही देवांगन एक स्थान सुधार कर 45वें स्थान पर हैं, रोहन कपूर और सिकी रेड्डी पांच स्थान सुधार कर 75वें एवं एम आर अर्जुन और ट्रेसा जोली आठ स्थानों का सुधार कर 78वें स्थान पर हैं.
-
अनुपमा उपाध्याय फिर जूनियर नंबर एक
भारत की अनुपमा उपाध्याय विश्व जूनियर रैंकिंग में बालिका एकल में फिर नंबर एक हुई, वे 20 दिसम्बर से पहले नंबर दो पर थी, उन्नति हूडा चौथे नंबर से पांचवें स्थान पर आई, उसकी जगह हमवतन अन्वेषा गौडा ने एक स्थान सुधार कर पाई,बालक एकल में भारत के संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, संकर मुथुसामी को 20दिसम्बर को गो स्पोर्ट्स वार्षिक खेल पुरस्कार रात्रि में सर्वाधिक उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया है,एच एस प्रणोय और किदांबी श्रीकांत को भी इस पुरस्कार समारोह में पुरस्कार दिया गया.
-
तमिलनाडु को राष्ट्रीय जूनियर टीम खिताब
योनेक्स सनराइज 45वीं राष्ट्रीय जूनियर अंतर राज्य अंतर क्षेत्रीय मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा तमिलनाडु ने हरियाणा को 3-2 से हराकर जीत ली, भुवनेश्वर ओडिशा में हुए सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 3-1से और हरियाणा ने मणिपुर को 3-1 से हराया, फाइनल के पहले मैच में एन निधान, मनराज सिंह से 11-21,19-21से हारे, एस रक्षिता श्री ने अनमोल खरब को 18-21,21-13,21-9से 55मिनट में हराया,देव और धीरेन अयप्पन बंधु ने अंशुल बधवार और मनरोज सिंह को 22-20 ,21-15 से 45मिनट में हराकर तमिलनाडु को 2-1से आगे किया,श्रेया बालाजी और एन श्रीनिधि, अनमोल खरब और रिधि कोर तूर से18-21,20-22से 37/मिनट में हार गई, पांचवें और निर्णायक मिश्रित युगल मैच में आर अरुलमुरुगन और एन श्रीनिधि ने अंशुल बधवार और रिधि कोर तूर को एक घंटे 4मिनट में 21-14,17-21,29-27 से हराकर तमिलनाडु को पहली बार यह खिताब जीतवा दिया,21 से 24दिसम्बर तक व्यक्तिगत मुकाबले हैं.
धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
"स्मैश"