खेल
महेंद्र सिंह धोनी T20 World Cup में भारतीय क्रिकेट टीम के ‘मेंटर' के तौर पर फ्री में करंगे काम, नहीं लेंगे कोई फीस
Paliwalwaniचेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाई थी. इस जीत की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंचने में सफल रही. धोनी ने छह गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए और चेन्नई को नौंवीं बार फाइनल में पहुंचाया. इस पारी के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर धोनी ट्रेंड कर रहे हैं.
इस बीच धोनी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जान हर भारतीय की नजर में धोनी की इज्जत एक बार फिर बढ़ जाएगी. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ बतौर मेंटर नजर आएंगे. भारतीय टीम में धोनी को बतौर मेंटर टीम के साथ शामिल किया गया है. टीम की घोषणा के साथ ही इस बात का एलान भी कर दिया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं टीम को मेंटर करने के लिए धोनी कितनी फीस ले रहे हैं?
सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के ‘मेंटर’ के तौर पर कोई फीस नहीं लेंगे. इस बात की पुष्टि खुद सौरव गांगुली ने की है. सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटर के तौर पर कोई फीस नहीं लेंगे. धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्रिकेट से संन्यास का फैसला करके सभी को चौंका दिया था.
भारत के लिए आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में खेले थे धोनी
बता दें कि धोनी ने भारत के लिये आखिरी मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल खेला था जिसमें भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. समझा जाता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट के कुशल रणनीतिकार धोनी को उनके अनुभव के लिये यह जिम्मेदारी दी गई है . धोनी ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया. भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे .