खेल

IPL 2023 : पंजाब किंग्स जीता वही 'सिकंदर', सांस थामने वाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स हारी

Paliwalwani
IPL 2023 : पंजाब किंग्स जीता वही 'सिकंदर', सांस थामने वाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स हारी
IPL 2023 : पंजाब किंग्स जीता वही 'सिकंदर', सांस थामने वाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स हारी

चेन्नई :

एम. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का गढ़ माना जाता है और अपने घर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। मगर रविवार को सारे समीकरण तब बदल गए, जब पंजाब किंग्स ने 201 रन का पहाड़ सा लक्ष्य भी साध लिया।

रविवार को टूर्नामेंट के 16वें सीजन के 41वें मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स को आखिरी बॉल पर तीन रन की जरूरत थी। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने चतुराई भरा शॉट खेलते हुए शाहरुख खान के साथ मिलकर तीन रन दौड़ते हुए अपनी टीम को सीजन में पांचवीं जीत दिलाई।

लिविंगस्टोन के तीन छक्के : आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत

आखिरी दो ओवर में 22 रन और आखिरी ओवर में नौ रन और आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। श्रीलंकाई पेसर महीश पथिराना ने भी बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन खेल तो पलटा 16वें ओवर में जब लियाम लिविंगस्टोन के तीन छक्के समेत कुल 24 रन के महंगे ओवर से पंजाब मैच में वापसी कर पाया।

चेन्नई ने ऐसे बनाए 200 रन

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके ओपनर्स ने बढ़िया शुरुआत दिलाई। शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (52 गेंद में नाबाद 92 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (31 गेंद में 37 रन) के साथ बीच 86 रन की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए कोनवे ने शिवम दुबे (17 गेंद में 28 रन) के साथ 46 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। नए बल्लेबाज मोईन अली ने लिविंगस्टोन और सैम करन के खिलाफ चौके लगाए, लेकिन 17वें ओवर में चाहर की गेंद पर स्टंप हो गए। कोनवे ने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चौका जड़ टीम की रन गति को बनाए रखा।

धोनी के दो यादगार छक्के

अर्शदीप और रबाडा ने 18वें और 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर आठ-आठ रन दिए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर करन ने जडेजा (नौ गेंद में 12 रन) को चलता किया जिसके बाद दर्शकों ने शोर मचाकर महेंद्र सिंह धोनी का मैदान में स्वागत किया और चेन्नई के इस चहेते सितारे ने आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्का लगाकर प्रशंसकों को खुश करने के साथ टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News