खेल

भारत की आयरलैंड पर शानदार जीत, पहले मैच में 7 विकेट से हराया

Paliwalwani
भारत की आयरलैंड पर शानदार जीत, पहले मैच में 7 विकेट से हराया
भारत की आयरलैंड पर शानदार जीत, पहले मैच में 7 विकेट से हराया

भारत ने आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। आयरलैंड ने बारिश के कारण निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारत ने 16 गेंद शेष रहते 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकर ये मैच जीता। भारत की ओर से ईशान किशन ने 26 रन, सूर्यकुमार बिना खाता खोले आउट हुए। दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 रन की पारी खेली।  दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने 2 विकेट झटके। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। 

पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन टेक्टर और टकर के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत आयरलैंड 108 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाए। दूसरे ओवर में ही आयरलैंड को दो बड़े झटके लगे। कप्तान ऐंडी बैलबर्नी (0) और पॉल स्टर्लिंग (4) पर आउट हुए। भुवनेश्वर ने बैलबर्नी को तो वहीं, कप्तान हार्दिक पांडया ने पॉल स्टर्लिंग को आउट किया। टकर और टेक्टर के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। टकर 16 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए।डॉकरेल ने 4 रन बनाए। डेलनी ने 8 रन का योगदान दिया। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News