खेल

रोमांचक मैच में भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा मुकाबला : तीसरा मुकाबला एक फरवरी को

Paliwalwani
रोमांचक मैच में भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा मुकाबला : तीसरा मुकाबला एक फरवरी को
रोमांचक मैच में भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा मुकाबला : तीसरा मुकाबला एक फरवरी को
  • 100 रनों के आसान लक्ष्य के बावजूद भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा
  • पहले बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड टीम का खराब प्रदर्शन रहा, 20 ओवर में कुल 99/8 रन बनाए
  • इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर में 101 रन बनाकर जीत हासिल की

लखनऊ  :

भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। 100 रनों के आसान लक्ष्य के बावजूद भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत ने यह मुकाबला जीता। क्रिकेट के लिहाज से यह लो स्कोरिंग मुकाबला जरूर था, लेकिन अंत तक इसमें रोमांचक बना रहा। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को चौका लगाकर जीत दिलाई। 

भारत ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भारत के टी-20 इतिहास का पहला मैच है, जिसमें कोई छक्का नहीं आया है। मैच में 14 चौके लगे। इनमें से 6 कीवी और 8 भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए। रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया। 100 रनों का लक्ष्य भारत ने एक गेंद रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए। ईशान किशन ने 19 रन जोड़े। माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। यह कीवी टीम का इंडिया के खिलाफ टी-20 में सबसे कम स्कोर है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News