खेल
भारत ने किया सीरीज पर कब्जा, जिम्बाब्वे 5 विकेट से हारा : अंतिम वनडे मुकाबला 22 अगस्त को
Paliwalwaniजिम्बाब्वे : हरारे में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया. जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 161 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत की लिए बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने नाबाद 43 रन बनाए. वहीं दीपक हुड्डा और शिखर धवन ने 33-33 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए.
भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन की बदौलत जिम्बाब्वे को सीरीज के दूसरे वनडे (प्छक् अे र्प्ड 2दक व्क्प्) में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. हरारे में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शार्दुल ठाकुर की अगुआई में जिम्बाब्वे की पारी 38.1 ओवर में 161 रन पर समेट दी. इसके बाद लक्ष्य 25.4 ओवर में हासिल कर लिया लेकिन उसके 5 विकेट गिर गए. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 43 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने इनोसेंट केइया की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा. पेसर शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला इसी मैदान पर 22 अगस्त को खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे से मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए शिखर धवन और कप्तान केएल राहुल ओपनिंग को उतरे. टीम इंडिया को पहला झटका राहुल (1) के तौर पर लगा जिन्हें पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर विक्टर न्याउची ने पवेलियन भेजा. शिखर धवन ने फिर शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. धवन को 33 के निजी स्कोर पर तनाका चिवांगा ने इनोसेंट केइया के हाथों कैच करा दिया. धवन ने 21 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए.