खेल

भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे मैच में 59 रन से हराया : अर्शदीप सिंह ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट

Paliwalwani
भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे मैच में 59 रन से हराया : अर्शदीप सिंह ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट
भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे मैच में 59 रन से हराया : अर्शदीप सिंह ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट

फ्लोरिडा : भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी 20 मैच में 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला कल दिनांक 7 अगस्त 2022 को खेला जाएगा।

फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रनों पर ऑल आउट हो गई. गेंदबाजी में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो और आवेश खान ने दो विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में ऋषभ पंत ने 44, रोहित शर्मा ने 33 और संजू सैमसन ने नाबाद 33 रन बनाए. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पांच टी 20 मैचों की सीरीज मे ंहरा दिया। उसने शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मैच में 59 रनों से जीत हासिल की। इस तरह टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त 2022 रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News