खेल

IND vs SL : 92 रनों की शानदार पारी से श्रेयस अय्यर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, फिर भी उनके नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Paliwalwani
IND vs SL : 92 रनों की शानदार पारी से श्रेयस अय्यर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, फिर भी उनके नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
IND vs SL : 92 रनों की शानदार पारी से श्रेयस अय्यर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, फिर भी उनके नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर आखिरी विकेट तक मोर्चा संभाले रहे और एक छोर से रन बनाते रहे। अय्यर ने 98 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारतीय टीम का 10वां विकेट उनके रूप में गिरा और वह जयविक्रमा की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए।

ने सबकुछ अच्छा किया शानदार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 90 या उसके बाद (100 से पहले) स्टम्प आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर उन्हें विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने स्टम्प आउट किया।

90s में स्टम्प आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज (टेस्ट मैच)

  • 96 दिलीप वेंगसरकर बनाम पाकिस्तान, चेन्नई 1987
  • 90 सचिन तेंदुलकर बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरू 2001
  • 99 वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका, कोलंबो SSC 2010
  • 92 श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, बेंगलुरू 2022*

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कानपुर में किया था। उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक लगाकर भारत के लिए उपयोगी पारी खेली थी। 4 टेस्ट मैच की 6 पारियों में वह अभी तक 321 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक व दो अर्धशतक शामिल हैं।

श्रीलंका के खिलाफ में भारतीय टीम 252 रनों पर ऑल आउट हो गई। अय्यर के अलावा कोई बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया। ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए और एक छोटी व प्रभावी पारी खेली। श्रीलंका के लिए स्पिनर्स ने कमाल किया और भारत के 10 में 8 विकेट झटके। जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 3-3 और धनंजय डी सिल्वा ने 2 विकेट लिए।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेहमानों को मोहाली में पारी और 222 रनों से करारी शिकस्त दी थी। सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है और अगर यह मैच भारत जीत जाता है या यह मैच ड्रॉ होता है तो भारत की घर पर यह लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। ऐसा दुनिया में कोई भी टीम नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 टेस्ट सीरीज लगातार अपने घर पर जीती हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News