खेल

IND vs PAK : भारतीय धुरंधर फेल : फिर भी ऐतिहासिक जीत : गेंदबाजों ने पलटी बाजी

paliwalwani
IND vs PAK : भारतीय धुरंधर फेल : फिर भी ऐतिहासिक जीत : गेंदबाजों ने पलटी बाजी
IND vs PAK : भारतीय धुरंधर फेल : फिर भी ऐतिहासिक जीत : गेंदबाजों ने पलटी बाजी

गेंदबाजों ने पलटी बाजी

न्‍यूयॉर्क. नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत की टीम ने लो स्‍कोरिंग मैच में पाकिस्‍तान पर 10 रन से जीत दर्ज की. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि पाक टीम भारत को आसानी से इस मैच में धूल चटा देगी. हालांकि जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट हॉल और हार्दिक पंड्या की कसी हुई, गेंदबाजी के दम पर भारत ने वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया. पाकिस्तानी पेस बैटरी के सामने भारतीय स्टार बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में पाकिस्तान ने भारत को 119 रन पर ढेर कर दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन ही बना सकी.

हैरिस राऊफ और नसीम शाह के तीन-तीन विकेट की मदद से पाकिस्‍तान की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को ऑलआउट करने का कीर्तिमान अपने नाम किया. भारत की टीम महज 119 रन पर ऑलआउट हो गई.

भारत ने पाकिस्तान को 10 रन से हरा दिया है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने दिया, उन दोनों ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए. भारत पहले खेलते हुए मात्र 119 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी.19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 102 रन है. पाकिस्तान को अब 6 गेंद में जीत के लिए 18 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव है. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाजों ने चमत्कार कर दिया है.

ओपनिंग में उतरे विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी फ्लॉप रहे. सिर्फ ऋषभ पंत इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया. हालांकि वह भी 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में भारत को पहली बार ऑलआउट किया.

इससे पहले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 7 बार टकराई थीं. लेकिन पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका. पेसर नसीम शाह और हारिस राउफ की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने भारत को 119 रन पर समेट दिया. नसीम और राउफ ने 3-3 विकेट चटकाए. मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी (29/1) ने एक विकेट मिला.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News