खेल

IND vs BAN 1st ODI : मेहिदी हसन से हारा भारत : रोहित की कप्तानी फेल

Paliwalwani
IND vs BAN 1st ODI : मेहिदी हसन से हारा भारत : रोहित की कप्तानी फेल
IND vs BAN 1st ODI : मेहिदी हसन से हारा भारत : रोहित की कप्तानी फेल

मीरपुर में सात साल पहले खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को बड़ी आसानी से हरा दिया था. वही कहानी एक बार फिर मीरपुर के उसी शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार 4 दिसंबर को दोहराई गई. वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया की फ्लॉप बैटिंग और घटिया फील्डिंग का फायदा उठाते हुए 1 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त ली. मेहिदी हसन मिराज ने आखिरी बल्लेबाज के साथ मिलकर हार की कगार पर खड़ी अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी.

खराब फील्डिंग पर कुछ अतिरिक्त से हारा भारत

भारत ने 136 रन पर ही बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा दिए थे. उसे सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी, जबकि बांग्लादेश को 51 रन चाहिए थे. गेंद बची थीं 69. यहां से मेहिदी हसन मिराज ने कुछ ऐसा किया, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी. बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू किया और बाउंड्री बटोरने लगे. जैसे-जैसे लक्ष्य करीब आता गया, भारतीय फील्डिंग बिखरने लगी. पहले कीपर केएल राहुल ने मिराज का ऊंचा लेकिन लपके जाने लायक कैच टपका दिया. फिर अगली ही गेंद पर सुंदर ने कैच की कोशिश नहीं की. इसके बाद टीम इंडिया ने खराब फील्डिंग पर कुछ अतिरिक्त रन भी दे दिए. 44वें ओवर में दीपक चाहर पर मिराज ने 3 चौके बरसाते हुए उसे जीत के करीब पहुंचा दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News