खेल

विश्व टाप-8 में फिर जगह बनाना है : सिंधु और लक्ष्य

Paliwalwani
विश्व टाप-8 में फिर जगह बनाना है : सिंधु और लक्ष्य
विश्व टाप-8 में फिर जगह बनाना है : सिंधु और लक्ष्य

लक्ष्य, सिंधु और संकर अमेरिकी खुली स्पर्धा के दूसरे दौर में

धर्मेश यशलहा 

  • लक्ष्य सेन के योनेक्स कनाडा खुली सुपर -500 बैडमिंटन स्पर्धा जीतने और पी वी सिंधु के सेमीफाइनल खेलने से, दोनों की विश्व रैंकिंग में सुधार हुआ हैं, विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा 11, जुलाई 2023को जारी विश्व रैंकिंग में लक्ष्य सेन और पी वी सिंधु, दोनों अब विश्व नंबर 12 हो गए हैं,लक्ष्य सेन ने सात स्थानों और पी वी सिंधु ने तीन स्थान का सुधार किया , वे क्रमशः 19वें और 15वें स्थान पर थे, कनाडा खुली स्पर्धा पुरुष एकल खिताब जीतने वाले लक्ष्य सेन दूसरे भारतीय है,सात साल पहले 2016 में भी साईंप्रणीत ने यह स्पर्धा जीती थी जो इस बार पहले दौर में हार गए.

ओलंपिक पदक प्राप्त और पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु ने कनाडा जाने से पहले स्मैश से बातचीत में बताया था कि उसकी विश्व रैंकिंग में अब सुधार होगा, वह अब लगातार पांच स्पर्धाओं में हिस्सा लेगी, पिछले साल अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोट की वजह से चार माह कोई स्पर्धा नहीं खेल सकी थी, जनवरी से स्पर्धाओं में खेल रही है लेकिन खेल की लय पाने में वक्त लगा हैं, यह ओलंपिक पात्रता स्पर्धाओं का साल हैं, वह सबसे पहले फिर से टाप-8 में जगह बनाना चाहती है, जुलाई में अमेरिकी खुली स्पर्धा के बाद कोरिया खुली सुपर-500और जापान खुली सुपर 750 स्पर्धा में हिस्सा लेंगी, फिर 1से 6 अगस्त तक सिडनी में आस्ट्रेलियन खुली सुपर-500 स्पर्धा भी है, सिंधु को उम्मीद है कि वह इन स्पर्धाओं के माध्यम से फिर टाप-8 में आ जाएंगी, फिर विश्व बैडमिंटन स्पर्धा भी है,

 पूर्व आल इंग्लैंड उपविजेता लक्ष्य सेन  ने स्मैश को  बताया कि नाक की परेशानी से वह इस साल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका था, इस साल पहली खिताबी सफलता से वह बहुत खुश हैं, अब वह सबसे पहले विश्व के टाप-8 में जगह बनाना चाहता हैं, 

विश्व रैंकिंग में एच एस प्रणोय  आठवें से नवें स्थान पर आए, किदांबी श्रीकांत 20वें , प्रियांशु राजावत 31वें और राष्ट्रीय विजेता मिठुन मंजुनाथ 47वें स्थान पर हैं, महिला एकल में साइना नेहवाल 31वें, आकर्षी कश्यप 43वें,अश्मिता चालिया 45वेंऔर  मालविका बंसोड़ 47वें स्थान पर हैं, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में विश्व नंबर 3 पर काबिज है, ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन 26वें एवं महिला युगल में ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद 18वें स्थान पर हैं, मिश्रित युगल में रोहन कपूर और सिकी रेड्डी 35वें स्थान पर हैं

 संकर मुथुसामी ने किया उलटफेर  

पूर्व विश्व जूनियर उपविजेता संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन ने योनेक्स अमेरिकी खुली सुपर-300 बैडमिंटन  स्पर्धा के पहले दौर में आठवें क्रम के आयरलैंड के नहत न्गुयेन को 21-11,21-16 से 44 मिनट में हराकर उलटफेर किया, विश्व नंबर 32 नहत को हराने से पहले विश्व नंबर 80 संकर मुथुसामी ने योग्यता चक्र के दूसरे दौर में कनाडा के बी आर संकीर्थ को 21-11,21-17 से हराया, संकर पहले दौर में  ब्राजील के दवि सिल्वा से 21-17,21-11 से  जीते, संकर मुथुसामी को दूसरे दौर में विश्व नंबर 35 इजरायल के मिशा जिल्बेर्मन से खेलना है, पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक  19वर्षीय संकर की यह  विश्व टूर की तीसरी सुपर300 स्पर्धा ही हैं, गत वर्ष जनवरी 2022 में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा खेलने के बाद संकर पिछले माह ताईपेई खुली स्पर्धा में खेले हैं, वे चार स्पर्धाओं के योग्यता चक्र में ही हार गए थे

 साईंप्रणीत, आल इंग्लैंड विजेता लि शि से जीतते -जईततए हार गए 

 आल इंग्लैंड विजेता चीन के लि शि फेंग,विश्व स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त बी साईंप्रणीत  से हारते-हारते जीत गए, विश्व नंबर 71 साईंप्रणीत, दूसरे क्रम के लि शि फेंग तीसरा और निर्णायक गेम 3-0,6-3,11-5,14-9,15-12

,18-13 और 19-16 की बढत लेकर भी नहीं जीत सके, विश्व नंबर 7 लि शि फेंग ने एक घंटे 14 मिनट में 16-21,21-14,21-19 से जीते, साईंप्रणीत ने पहला गेम 15-16के बाद 16-16कर 21मिनट में जीता, दूसरे गेम में साईंप्रणीत 4-1,6-3,8-5 की बढ़त लेकर भी 10-10के बाद हार गए, लि ने 11-10, 13-11, 17-14 की बढ़त बना कर 23मिनट में  गेम जीतकर 1-1 गेम की बराबरी की, पिछली कनाडा खुली स्पर्धा के फाइनल में लि शि फेंग  फाइनल में लक्ष्य सेन से हारे हैं, साईंप्रणीत की लि शि से तीसरे मुकाबले में तीसरी हार है,इस साल थाईलैंड मास्टर्स स्पर्धा में वे  लि शि से तीन गेमों में ही हारे थे,

तीसरे क्रम के लक्ष्य सेन ने पहले दौर में विश्व नंबर 55 फिनलैंड के काले कोल्जोनेन को 21-8 ,21-16 से  मात्र 29मिनट में हराया, विश्व नंबर 12 लक्ष्य सेन अब चेक गणराज्य के जान लोंडा से खेलेंगे, विश्व नंबर 39 लोंडा ने फ्रांस के एरनाड मर्कले को 21-8,21-18 से हराया,

तीसरे क्रम की पीवी सिंधु ने क्वालीफायर अमेरिका की दिशा गुप्ता को 21-15,21-10 से 27 मिनट में पराजित किया, सिंधु अब ताईपेई की सुंग शुओ युन से खेलेगी, विश्व नंबर 30 सुंग ने डेनमार्क की अमलै स्चुल्ज को 21-17,22-20 से हराया , ताईपेई की लिन हसिंग ति ने भारत की गांडे रुत्विका शिवानी को 21-14,21-11से 27 मिनट में पहले दौर में हराया, छठवें क्रम के कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला, विश्व नंबर 59 ताईपेई के लिन यु चिह और सु लि वेई से 14-21, 14-21 से  हारकर पहले दौर में ही उलटफेर के शिकार हुए, विश्व नंबर 37 भारतीय जोड़ी कनाडा खुली स्पर्धा के दूसरे दौर में हारी थी, 

 भरत राघव को फ्युचर सीरीज खिताब 

विश्व नंबर 408 भरत राधव ने फ्रांस के नोयुवेले एक्युतैने में 6से 9जुलाई  तक हुई विक्टर फ्युचर सीरीज स्पर्धा के फाइनल में नीदरलैंड्स के नोअह हासे को 18-21,21-13,21-8 से एक घंटे 6मिनट में हराया, प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी, बैंगलुरु के भरत ने क्वार्टर फाइनल में तीसरे क्रम के स्विट्जरलैंड के जुलियन स्चैविलेर को 21-17,24-22 से हराकर उलटफेर किया, वे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हरी हुआंग से 22-20,21-13 से जीते, भरत योग्यता चक्र के तीन मैच जीतकर मुख्य चक्र में आए, महिला एकल में नाइशा कोर भतोये क्वार्टर फाइनल में दूसरे क्रम की बल्गारिया की कालोयाना नालबान्तोवा से 12-21,9-21 से हारी, विश्व नंबर 89 कालोयाना ने पहले दौर में  विश्व नंबर 812 क्वालीफायर भारत की रक्षा कंदसामी को 21-16 ,16-21,22-20 से एक घंटे में हराया,  विश्व नंबर 488  क्वालीफायर नाइशा ने पहले दौर में आठवें क्रम की जर्मनी की फ्लेरेंटिने स्चोफिस्कि को 21-16,21-9 से हराया, क्वालीफायर विश्व नंबर 654 देविका सिहाग दूसरे दौर में पहले क्रम की ताईपेई की तुंग क्लोयु -तोंग से 23-25,10-21 से पराजित हुई, विश्व नंबर 105 तुंग ने फाइनल में कालोयाना को 21-17,17-21,2111 से हराकर खिताब हासिल किया 

 एशियाई जूनियर स्पर्धा में भारत से तारा शाह और रक्षिता ही चौथे दौर में 

एशियाई जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में पांचवें क्रम की तारा शाह और रक्षिता श्री संतोष  रामराज  चौथे दौर में आई, योग्याकार्ता इंडोनेशिया में हो रही स्पर्धा में 11वें क्रम के  लक्ष्य शर्मा, 10वें क्रम के आयुष शेट्टी और समरवीर 19वर्ष बालक एकल, श्रियांशी  वलिशेट्टीऔर अनमोल खरब बालिका एकल के तीसरे दौर में हार गए,

तारा शाह ने तीसरे दौर में जापान की मिकु कोहारा को 21-6, 21-17 से हराया, दूसरे क्रम की थाईलैंड की सिरादा रूंगपिबूंसोपित ने श्रियांशी वलिशेट्टी को 21-13, 16-21, 21-16सेऔर  14वें क्रम की कोरिया की किम मिन जि ने अनमोल खरब को 21-14, 21-9से  हराया, रक्षिता श्री संतोष रामराज ने मलेशिया की करिने ती को 21-8,21-10 से हराया, 

चीन के झांग निंग ने लक्ष्य शर्मा को 21-16,21-8से 31मिनट में और जापान के युना नाकागावा ने आयुष शेट्टी को 21-19, 20-22, 21-16से 50मिनट में पराजित किया,आयुष ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के मुहम्मद रेजा अल फजर को 21-14,18-21,21-19 से हराया था, नवें क्रम के इंडोनेशिया के एलवी फरहान ने तीसरे दौर में समरवीर को 21-15,2119 से हराया,

मिश्रित युगल में भारत के समरवीर और राधिका शर्मा दूसरे दौर में चीन के गाओ जिआ झुआन और चेन फान शु तिआन से 21-19,19-21,17-21से कड़े संघर्ष में हारे, अरुल मुरुगन और श्रीनिधि नारायणन दूसरे दौर में संयुक्त अरब अमीरात के देव विष्णु और ताबिआ खान से 18-21, 14-21से हार गए, देव और ताबिआ पिछले साल तक भारत में ही खेल रहे थे 

राधिका शर्मा और तनवी शर्मा बहनें बालिका युगल के दूसरे दौर में इंडोनेशिया की वेलिशा क्रिस्टिना और बेर्नादिने एनिंदया वार्दानी से 14-21,10-21से हारी

धर्मेश यशलहा : सरताज अकादमी "स्मैश"

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News