खेल
बैडमिंटन : भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में पाकिस्तान को 5-0 से रौंदा : मेन्स टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर पर 2-0 की बढ़त बनाई
Paliwalwaniयुवा अनाहत सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला मैच जीता
राष्ट्रमंडल खेलों की सबसे युवा खिलाड़ी भारत की अनाहत सिंह ने स्क्वॉश के महिला सिंगल्स में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। उन्हें अपना पहला मैच जीतने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के जैडा रॉस को लगातार तीन गेमों में हरा दिया। अनाहत ने पहला गेम 11-5 से जीता। इसके बाद दूसरे गेम में अनाहत एक बार फिर सीनियर जैडा रॉस के लिए परेशानी खड़ी कर दी। दूसरा गेम अनाहत और भी आसानी से 11-2 से अपने नाम किया और 2-0 की बढ़त बना ली। अनाहत के आगे जैडा रॉस टिक नहीं सकीं। तीसरा गेम अनाहत ने 11-0 से जीत लिया और जैडा को करारी शिकस्त दी।
टेबल टेनिस में भारतीय मेन्स डबल्स टीम ग्रुप-3 के अपने दूसरे मैच में सिंगापुर के सामने है। टीम ने पहला मैच बारबाडोस के खिलाफ 3-0 से आराम से जीता था। हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानशेखरन की डबल्स टीम ने सिंगापुर की शाओ फेंग एथन पोह और क्लेरेंस च्यू झे यू की जोड़ी को पहले गेम में 11-5 और दूसरे गेम में भी 11-5 से हराया और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम जीती
टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने ग्रुप-2 के मुकाबले में फिजी को 3-0 से हरा दिया। दिया पराग चितले और श्रीजा की भारत की डबल्स जोड़ी ने फिजी की तौआ टिटाना और ग्रेस रोजी यी को पहले मैच में 11-8, 11-3, 11-5 से हराया। इसके बाद सिंगल्स कैटेगरी में मनिका बत्रा ने कैरोलिन ली को 11-2, 11-4, 11-2 से आसानी से हरा दिया और टीम इंडिया को 2-0 की बढ़त दिलाई। आखिरी मैच में श्रीजा अकुला ने ग्रेस रोजी यी को 11-7, 11-1, 11-2 से हराया और टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिला दी। फिजी से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 3-0 से हराया था।
बैडमिंटन- भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में पाकिस्तान को 5-0 से रौंदा
बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम इवेंट के पांचवें मैच में त्रिषा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की महिला जोड़ी ने पाकिस्तान की माहूर शहजाद और गजाला सिद्दकी की पाकिस्तानी जोड़ी को 21-4, 21-5 से हरा दिया। गायत्री भारत के पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में पाकिस्तान को मिक्स्ड टीम इवेंट में 5-0 से रौंद दिया। मिक्स्ड टीम इवेंट के पहले मैच में सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पी की जोड़ी ने इरफान भाट्टी और गजाला सिद्दकी की जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराया। फिर पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने मोराद अली को 21-7, 21-12 से हरा दिया। इसके बाद महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने माहूर शहजाद को लगातार गेमों में 21-7, 21-6 से हराकर टीम इंडिया को 3-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने पाकिस्तान के मोराद अली और मोहम्मद इरफान की जोड़ी को 21-12, 21-9 से हरा दिया।