रतलाम/जावरा

मोहनलाल भाटी के मरणोपरांत नेत्रदान हुए दो लोगों को मिलेगी नेत्र ज्योति

जगदीश राठौर
मोहनलाल भाटी के मरणोपरांत नेत्रदान हुए दो लोगों को मिलेगी नेत्र ज्योति
मोहनलाल भाटी के मरणोपरांत नेत्रदान हुए दो लोगों को मिलेगी नेत्र ज्योति

रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर M. 9425 490 641

जावरा. (नि.प्र.) मध्य भारत पश्चिमी प्रांत की सर्वाधिक नेत्रदान की प्रेरक संस्था भारत विकास परिषद प्रभारी शेखर नाहर ने बताया कि मध्य भारत पश्चिम प्रांत की सर्वाधिक नेत्रदान कराने वाली शाखा जावरा भारत विकास परिषद द्वारा इस सत्र का 30 वां नेत्रदान संपन्न हुआ. इस नेत्रदान की प्रेरक भूमिका अनिल टांक समाजसेवी की रही.

इस अवसर पर जावरा शाखा के नेत्र प्रभारी नीलेश मेहता, रवि खारीवाल उपस्थित रहे. गीता भवन न्यास डॉक्टर दादरवाल की टीम द्वारा नेत्रदान का कार्य संपादित किया गया. मानव सेवा के लिए नेत्रदान में भारत विकास के सदस्यों एंव जावरा के नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. 

इस अवसर पर भाटी परिवार के परिजनों श्रीमती रतनबाई, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती सुमित्रा देवी भाटी, मनोहर भाटी, निरंजन भाटी व मुकेश भाटी एडवोकेट को नेत्रदान के प्रति सजग मानवीय सेवा के पुनीत कार्य के लिए अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News