रतलाम/जावरा

रतलाम शहर में कल 33 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

जगदीश राठौर
रतलाम शहर में कल 33 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
रतलाम शहर में कल 33 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

रतलाम. वैक्सीनेशन महाभियान के तहत रतलाम शहर में कल 27 सितंबर 2021 को 33 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. इनमें 27 केंद्रों पर कोविशील्ड के प्रथम एवं सेकंड और लगाए जाएंगे तथा छह केंद्रों पर कोवैक्सीन के प्रथम एवं सेकंड डोज लगाए जाएंगे. एसडीएम रतलाम शहर श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि कोवैक्सीन के प्रथम एवं सेकंड उसके लिए निर्धारित छह केंद्रों पर चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे. इन केंद्रों पर गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर बीमारी से वाले लोग जिन्हें चिकित्सकीय परामर्श से वैक्सीनेशन लगवाना हो, वे इन केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग कार्यकर्ताओं के दायित्व निर्धारित किए गए हैं. वे गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाकर वैक्सीनेशन करवाएंगे. उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाएं.

वोटर हेल्पलाइन ऐप से मतदाता ले सकते हैं महत्वपूर्ण जानकारी 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News