रतलाम/जावरा

पति ने पहले वीडियो कॉल कर पत्नी को धमकी दी फिर झूल गया फांसी के फंदे पर

जगदीश राठौर
पति ने पहले वीडियो कॉल कर पत्नी को धमकी दी फिर झूल गया फांसी के फंदे पर
पति ने पहले वीडियो कॉल कर पत्नी को धमकी दी फिर झूल गया फांसी के फंदे पर

रतलाम. पति-पत्नी के आपसी विवाद में 35 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉलिंग कर आत्महत्या करने की धमकी दी और फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त की. पुलिस थाना ताल के सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल भाटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद पिता शंकरलाल चौहान जाति कनारची उम्र 35 साल निवासी एमपीईबी कुटिया रोड ताल द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक की पत्नी व परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौका पंचनामा करते हुए जांच प्रारंभ कर दी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के पाल द्वारा मृतक का 31 जुलाई शनिवार को शव परीक्षण किया गया एवं शव परीक्षण कर मृतक के परिजनों को सुपुर्द किया गया. जिसका अंतिम दाह संस्कार चंबल नदी तट पर किया गया है. उक्त युवक ड्राइवरी का कार्य करता था. मृतक के दो लड़के और दो लड़कियां हैं. श्री भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का अपनी पत्नी नीतू से दो-तीन दिन पूर्व आपस में झगड़ा हुआ था, जिसमें मृतक की पत्नी अपने पति से लड़ झगड़ कर अपनी ननद आनंदी के यहां पर जावरा चली गई थी.

मृतक विनोद ने 30 जुलाई की रात्रि में अपनी पत्नी को शराब के नशे में मोबाइल फोन लगा कर वीडियो कॉलिंग की और कहा कि तू आजा नहीं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा और पत्नी जब तक आती तब तक युवक अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुका था. पुलिस ने मृतिका की सूचना पर मर्ग कायम कर मामला पुलिस विचाराधीन हैं. मृतक मूल रूप से महिदपुर रोड का निवासी बताया जा रहा है, वह कई वर्षों से ताल में परिवार सहित निवास कर रहा था.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News