रतलाम/जावरा

रतलाम श्मशान की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पीपलोदी ग्रामवासी एसडीएम कार्यालय पहूंचे‌

जगदीश राठौर
रतलाम श्मशान की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पीपलोदी ग्रामवासी एसडीएम कार्यालय पहूंचे‌
रतलाम श्मशान की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पीपलोदी ग्रामवासी एसडीएम कार्यालय पहूंचे‌

रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर M. 9425 490 641

जावरा. (निप्र) जावरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हनुमंतिया के अंतर्गत स्थित ग्राम पिपलोदी के शमशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आज सोमवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे.

इस दौरान किसान नेता डीपी धाकड़ की मौजूदगी में उन्होंने एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को ज्ञापन पत्र सौंपकर मुक्तिधाम की भूमि पर से कब्जाधारियों के चुंगल से मुक्त कराने की मांग की गई. ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि पिपलोदी गांव की नई आबादी के निकट प्रस्तावित शमशान घाट की जमीन सरकारी हैं. जिसका सर्वे क्रमांक 103 हैं. इसे हल्का पटवारी द्वारा सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में गत वर्ष 5 दिसम्बर 2024 को खाई खोदकर सीमांकन किया गया था.

बाद में गांव के ही कुछ लोगों ने खाई को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया और पुनः उस जमीन पर अतिक्रमण कर किया गया हैं. इस मामले में ग्रामीणों ने कतिपय लोगों से मुक्तिधाम की भूमि से अतिक्रमण हटाने को कहा गया तो उन्होंने गाली-गलौज की. इस दौरान पीपलोदी के ग्रामीण लोग, किसान नेता डीपी धाकड़, सरपंच मंजू बाई, सुनील चौहान, राधेश्याम गुजराती, शांति लाल परमार, ईश्वर लाल सरगरा, भंवर लाल पवार आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे.

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News