रतलाम/जावरा
मध्यप्रदेश : होली के दिन दुखद घटना : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
जगदीश राठौररतलाम : (जगदीश राठौर...✍️)
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में होली के दिन बहुत ही दुखद घटना हुई है. जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के डेलनपुर (Delanpur of Ratlam) के पास तालाब में 4 लोगों के डूबने से हड़कंप मच गया और बताया जा रहा है कि 1 महिला और 1 पुरुष साहित 2 बच्चे इस तालाब में डूब गए. बता दें कि सभी को 2 घण्टे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया, लेकिन चारों की मौत हो गई.
रतलाम से 7 किलोमीटर दूर इसर थुनी के तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. खास बात यह है कि अपनी शादी के सिर्फ 27 दिन बाद ही हादसे में नव विवाहिता के साथ उसके दो भाइयों और पति की भी मौत हो गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर हादसे के कुछ देर बाद ही चारों मृतक के शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रतलाम स्थित मेडिकल कालेज भेजा.
मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित पुलिस मौके पर पहुंच गया. जिस तालाब में चारों डूबे हैं वहां पर काई अधिक जमी हुई थी एक के बाद एक को बचाने के प्रयास में चारों के फिसल गए और डूब गए. 19 वर्षीय रूपा उसका भाई 10 वर्षीय किशन, 13 वर्ष का लखन था 23 वर्षीय पति अनिल देवड़ा भी इन तीनों के डूबने की जानकारी मिलने पर बचाव के लिए कूद गया जिसे तेरना भी आता था, लेकिन अधिक काई के कारण यह भी डूब गया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम की इसर थुनी तालाब में जनजातीय परिवार के 4 सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना पर शोक व्यक्त किया है सीएम श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है साथ ही दिवंगतों के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि मृतकों में महिला और पुरुष नव विवाहित हैं. वहीं विवाहिता के 2 भाईयों की इसमें मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार 1 बच्चा पहले फिसल गया. जिसे बचाने दूसरा बचा गया, लेकिन वह भी फिसल गया और इसके बाद उनकी बहन गई और उसे बचाने उसका पति भी तालाब में गया. फिलहाल चारो की मौत हो गयी है. सभी के शव पीएम के लिए मेडिकल के लिये भिजवा दिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन होली के दिन इतनी बड़ी दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
होली के दिन रतलाम में हुई इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दुख जताया और साथ ही साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुःखद है. हमने फैसला किया है कि इस हृदयविदारक दुर्घटना में दिवगंत के परिजनों को प्रति मृतक ₹4 लाख की राहत राशि देंगे. दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार साथ खड़ी है.।। ॐ शांति ।।’