रतलाम/जावरा

हुसैन टेकरी का चेहल्लुम, कोविड-19 को देखते संपूर्ण लॉकडाउन : चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, खूनी मातम कार्यक्रम निरस्त

Jagdish Rathore
हुसैन टेकरी का चेहल्लुम, कोविड-19 को देखते संपूर्ण लॉकडाउन : चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, खूनी मातम कार्यक्रम निरस्त
हुसैन टेकरी का चेहल्लुम, कोविड-19 को देखते संपूर्ण लॉकडाउन : चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, खूनी मातम कार्यक्रम निरस्त

रतलाम. (जगदीश राटौर की विशेष रिपोर्ट) रतलाम जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर स्थित हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिन पश्चात 27 सितंबर 2021 सोमवार को आयोजित होने वाला मातमी पर्व चेहल्लुम गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड-19 को देखते हुए निरस्त किया गया. वही आज 28 सितंबर 2021 मंगलवार को 10 बजे खूनी मातम की रस्म अदायगी भी नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष चेहल्लुम पर्व पर देश के अनेक राज्यों एवं विदेशों से भी जायरीन यहां आकर चेहल्लुम कार्यक्रम को देखते हैं जो संख्या करीब 2 लाख से भी ज्यादा होती है. हुसैन टेकरी शरीफ ट्रस्ट जावरा के मुत्तवली नवाब सरवर अली खान, सहायक मुत्तवली मोबिन तैमूरी एवं कार्यपालन अधिकारी वसी जमा बैग ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जावरा का हुसैन टेकरी ट्रस्ट रतलाम जिला प्रशासन द्वारा जारी जनहित को देखते हुए शासन के आदेश का हर व्यक्ति पालन करे इस दिशा में पूरी ताकत से काम कर रहा है. फिलहाल हुसैन टेकरी पर परिंदा भी पर नहीं मार सके ऐसी व्यवस्था की गई है. कलेक्टर रतलाम कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना के नगर निरीक्षक जनक सिंह रावत के नेतृत्व में 3 नगर निरीक्षक, 10 उप निरीक्षक, 12 सहायक निरीक्षक, 10प्रधान आरक्षक, 56 आरक्षक,, नगर सेना के 22 के सैनिक के अलावा सशस्त्र पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस एवं हुसैन टेकरी का स्टाफ के माध्यम से हुसैन टेकरी सीमा क्षेत्र के करीब 6 पॉइंट, बामन खेड़ी पहुंच मार्ग, उज्जैन मंदसौर बाईपास पेट्रोल पंप चौराहा, ग्राम रोजाना एवं हुसैन टेकरी के सभी रास्ते बैरिकेट्स, लोहे की जालियां एवं हरी नेट से आवागमन रोका गया है. केवल हुसैन टेकरी के 471 व्यापारियों को आवागमन हेतु परिचय पत्र जारी किए गए हैं. पुलिस के प्रत्येक पॉइंट पर सघन चेकिंग एवं पुलिस के मोबाइल वाहन अनाउंसमेंट के माध्यम से आम लोगों को सिर्फ अपने अपने क्वार्टर एवं लाज में रहने के लिए निर्देश दे रहे हैं. जानकारी के अभाव स्वरूप ट्रेनों से हुसैन टेकरी आने वाले लोगों को पुलिस द्वारा वापस अपने घर भेजा जा रहा है, मिनी डोर एवं टेंपो चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह अपने वाहन में किसी भी व्यक्ति को हुसैन टेकरी नहीं लाए. ज्ञातव्य है कि अनेक शहरों से हुसैन टेकरी शरीफ पर आकर करीब 1000 दुकानों के माध्यम से 10 दिवसीय मेले में लाखों रुपए का कारोबार होता है कोविड-19 के कारण सारा व्यापार इस महामारी की भेंट चढ़ गया.

हुसैन टेकरी का चेहल्लुम, कोविड-19 को देखते संपूर्ण लॉकडाउन : चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, खूनी मातम कार्यक्रम निरस्त

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News