रतलाम/जावरा

डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ चलेगी

जगदीश राठौर
डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ चलेगी
डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ चलेगी

जगदीश राठौर...

रतलाम. यात्रियों की सुविधा एवं उनकी मांग को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्‍बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या  09321/09322 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे स्‍पेशल किराया के साथ चलेगी। 

गाड़ी संख्‍या 09321 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल 29 जून, 2024 से 10 जुलाई, 2024 को प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर(10.55/11.05), देवास(11.40/11.43), उज्‍जैन(12.30/12.55), मक्‍सी(13.35/13.37), बेरछा(13.48/13.50), अकोदिया(14.20/14.21), शुजालपुर(14.34/14.36), कालापीपल(14.48/14.49) एवं सीहोर(15.15/15.17) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी परिचालन के अगले दिन 16.00 बजे श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09322 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 30 जून, 2024 से 11 जुलाई, 2024 तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से प्रति मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर (19.05/19.07), कालापीपल (19.32/19.33), शुजालपुर (19.45/19.47), अकोदिया (20.00/20.01), बेरछा (20.30/20.32), मक्‍सी (20.45/20.47), उज्‍जैन (21.30/21.55), देवास ( 22.40/22.42) एवं इंदौर (23.15/23.20) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के अगले दिन 23.50 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुँचेगी। 

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्‍जैन, मक्‍सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, ग्‍वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरिदाबाद, निजामुद्दीन, नई दिल्‍ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्‍मुतवी एवं शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन((उधमपुर) स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 

इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं अनारक्षित सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यात्रीगण ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News