रतलाम/जावरा
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की मांग : कन्हैयालाल राठौर के हत्यारों को फांसी की सजा एवं एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए
जगदीश राठौररतलाम : (जगदीश राठौर...) राजस्थान प्रांत के उदयपुर में विगत दिनों कन्हैयालाल राठौर (साहू) की वीभत्स एवं लोमहर्षक निर्मम हत्या पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा ने तीव्र निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर महामहिम राष्ट्रपति से फांसी की सजा देने की मांग की हैं.
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर (सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन इंदौर), राष्ट्रीय महामंत्री देवीलाल राठौर (शिवपुरी), उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर (इंदौर) एवं सतीश राठौर (उज्जैन), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुलेश्वर सिंह राठौर (छत्तीसगढ़), राष्ट्रीय संरक्षक जगदीश राठौर (पूर्व रतलाम केसरी), महेश राठौर प्रमुख सलाहकार नई (दिल्ली), राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश राठौर (इंदौर) एवं मूलचंद राठौर (नायन), राष्ट्रीय सहप्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार (रतलाम), रविंद्र राठौर (इंदौर), विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अभिजीत सिंह राठौर (इंदौर) राष्ट्रीय सह मंत्री सुरेश राठौर (मंदसौर) एवं शंकरलाल राठौर (नामली), भारतीय खाद्य निगम नई दिल्ली के डायरेक्टर मदनलाल राठौर (मंदसौर), कार्यसमिति सदस्य महेश राठौर (सेलिब्रेशन) जावरा, ओमेश राठौर (मंदसौर), महासभा के रतलाम जिला अध्यक्ष गणेश राठौर (पिंटू पहलवान) एवं राठौर युवा प्रकोष्ठ के राहुल राठौर (पंचेवा) के अलावा अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने इस वीभत्स घटना पर अपना विरोध प्रकट किया तथा हत्यारों को फांसी देने की मांग की . इसी के साथ आतंकवाद के इस देश में चर्चित हत्याकांड के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब किया जाना चाहिए.
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार पर हुए शर्मनाक वज्रपात (दुख) में सहभागी हैं. अखिल भारतीय राठौर राष्ट्रीय महासभा ने देश के विभिन्न प्रांतों में समस्त राठौर बंधुओं से अपील की है कि वह महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रत्येक जिला स्तर पर कलेक्टर अथवा सक्षम अधिकारियों को देकर आरोपियों को फांसी देने की मांग के साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने की मांग का उल्लेख करें.