रतलाम/जावरा
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने जनसंपर्क में कहा हमें आदिवासियों की अत्याचार का बदला लेना है
जगदीश राठौरजगदीश राठौर 94254 90641
जावरा : कांग्रेस पार्टी ने सदैव समाज के शोषित, पीड़ित और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता की हैं. भारतीय जनता पार्टी जल, जंगल और जमीन से आदिवासी समाज का अधिकार छीनना चाहती हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर आदिवासी समाज को उनका संपूर्ण हक दिया जाएगा.
जावरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने ग्राम लांबा खोरा में आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कही. मीडिया प्रभारी यूसुफ बोहरा ने प्रेस नोट जारी करते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि आदिवासियों पर हो रहे, अत्याचारों का भी बदला. इस सरकार से लेना हैं. यह वक्तव्य वहां के निवासियों द्वारा दिया गया. आदिवासी अंचल में भी वहां के ग्रामीणों द्वारा सोलंकी का परंपरागत रूप से पगड़ी पहनकर धनुष बाण भेंट कर स्वागत किया गया.
सोलंकी में जनसंपर्क के दौरान आदिवासी परिवार जनों के साथ भोजन का आनंद भी लिया. इस दौरान दूरस्थ अंचल के आदिवासी परिवारों का भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध आक्रोश स्पष्ट रूप से देखने को मिला और उन्होंने उत्साह के साथ इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प भी लिया. इस दौरान इस नवाबगंज माताजी, तालाबखेड़ा, मोऊडीखेड़ा, बामन घाटी, गड़ीनाल, माताकीधार, भूरीघाटी, कुंडाल, लांबाखोरा, जांबूडाबरा, बखतपुरा, छोटीनाल, भमरिया, रणखेत, बड़ीनाल, उमेदपुरा, अचलपुरा, सबलगढ़, कालिया आंबा, कोटडा, देवगढ़ उचायडा, दौलतपुरा, आंबा आदि क्षेत्र का दौरा किया.
सोलंकी के साथ जिला पंचायत सदस्य राजेश भरवा, वरिष्ठ नेता और बूथ प्रबंधन के जिला अध्यक्ष वरुण क्षोत्रिय, मनोहर लाल शर्मा, दीपाली कुमावत, महेश नानदेचा, राजेन्द्र जेन, मांगीलाल बामनिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदराम शाह, संजय पाटीदार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.