रतलाम/जावरा
होरी हनुमान जी के दर्शन कर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया जनसम्पर्क
जगदीश राठौर⭕ जगदीश राठौर...✍️
जावरा :
कांग्रेस उम्मीदवार वीरेन्द्रसिंह सिंह सोलंकी ने राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ होरी हनुमानजी के दर्शन कर सोलंकी ने अपने जन सम्पर्क की शुरुआत की. जनसम्पर्क श्री सोलंकी ने गांव में जाकर लोगों का आशीर्वाद लिया. श्री सोलंकी का सभी गांव में जोरदार स्वागत किया.
जानकारी देते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी युसूफ बोहरा ने बताया कि पहले ही दिन ग्रामीण क्षेत्रों में सोलंकी के प्रति लोगों का प्यार दिखाई दिया. बड़ी संख्या में लोग सोलंकी का पुष्प माला एवं साफा बांध रहे है. वहीं नुक्कड़ सभाओं में वीरेन्द्रसिंह को सुनने मतदाताओं का हुजूम दिखाई दिया.
जनसम्पक के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि किसानों से झुठ और फरेब करने वाली सरकार को बदलना है, क्षैत्र के लोगों के दु:ख तकलीफ और सुख में विधायक को साथ खड़ा रहना चाहिए. सरकार होने के बाद जो विधायक अपने कार्यकर्ताओं के काम नहीं करवा सकता, जिन विधायक की बात कोई अधिकारी नहीं सुने ऐसे विधायक को बदलना होगा.
विधायक मिस्टर इंडिया की तरह हाथ में घड़ी बांधकर गायब हो जाते है, जैसे ही चुनाव आते है फिर से प्रकट हो जाते है और जीतकर पुन: मिस्टर इंडिया बन जाते है. लेकिन आगामी 17 नवंबर 2023 को आपके द्वारा दबाया गया बटन आपके भविष्य का फैसला करेंगे. जावरा को जिला बनाने के लिए आपको बटन दबाना है.
जावरा को जिला बनाने के लिए मैने पुरे विधानसभा क्षैत्र में पैदल घुमकर लोगों से हस्ताक्षर करवाएं है, जो काम विधायक को करना था, वह काम मुझे करना पड़ रहा है. इन गावों में किया जनसम्पर्क-कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बुधवार को सुबह 7.00 बजे राजस्थान के प्रसिद्ध और चमत्कारी तीर्थ होरी हनुमान जी पर बालाजी महाराज के दर्शन कर अपना जनसम्पर्क प्रारंभ किया. उन्होंने ठिकरिया, बछोडिय़ा, रानीगांव, नवेली, भाटखेड़ा, सेमलखेड़ी, रिछादेवड़ा, रणायरा, मावता, झांतला के साथ रियावन में सघन जनसम्पर्क किया.
जनसम्पर्क के दौरान वीरेन्द्रसिंह के साथ पिपलौदा जनपद अध्यक्ष योगेन्द् सिंह सोलंकी, ब्लाक अध्यक्ष दिलीपसिंह चन्द्रावत, नरेन्द्रसिंह चिकलाना सहित कई कांग्रेस नेता का कार्यकर्ता मौजुद रहे.
गुरुवार को इन गांवों में सोलंकी करेंगे जन सम्पर्क
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी 2 नवंबर 2023 गुरुवार को सुबह 8.00 बजे कुम्हारी से जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे. कुम्हारी से मरम्या, 9.00 बजे असावती, सुबह 9.30 बोरवनी, 10.30 भड़का,11 शक्करखेड़ी,11.30 आकोली,12.00 तरासीया दोपहर12.30, पिपल्यासीर,1.00 मेहंदी, 1.30 कांकरवा, 2.00 धतरावदा, 2.30 मार्तंडगंज, 3.30 रिछागुर्जर, 4.00 नेतावली मगरा, 4.30 नेतावली 5.00 मांडवी.6.00 में जनसम्पर्क का समापन करेंगे.