रतलाम/जावरा
18 से 28 सितंबर तक हुसैन टेकरी पर चेहल्लुम पर्व स्थगित : भारत सरकार का आदेश
Paliwalwaniरतलाम । केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश दिनांक 28 अगस्त 2021 द्वारा पूर्व में दिनांक 29 जून 21 को जारी दिशा निर्देश दिनांक 30 सितंबर 2021 तक प्रभावशाली रहने के आदेश जारी किए गए हैं । कलेक्टर रतलाम कुमार गौरव द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश की प्रतिलिपि प्रेस को जारी करते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रतलाम जिले की तहसील जावरा मैं स्थित हुसैन टेकरी शरीफ जावरा में दिनांक 18 सितंबर से 28 सितंबर 20 21 तक आयोजित होने वाले चेहल्लुम कार्यक्रम के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं वर्तमान में कोरोनावायरस वायरस के संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है तथा चेहल्लुम कार्यक्रम आयोजित होने की स्थिति में मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं में कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलने की प्रबल संभावना है ऐसी स्थिति में केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त अनुसार जारी गाइडलाइन अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम जिले की तहसील जावरा स्थित हुसैन टेकरी शरीफ जावरा पर आयोजित होने वाले चेहलुम कार्यक्रम को स्थगित किए जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है ।