रतलाम/जावरा
पॉलिटेक्निक कॉलेज जावरा में प्रवेश प्रारंभ
जगदीश राठौरजावरा. आयुक्त तकनीकी शिक्षा संचालनालय मध्य प्रदेश काउंसलिंग समिति भोपाल द्वारा इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में हाई स्कूल 10 वीं विज्ञान/गणित विषय सहित उत्तीर्ण की मेरिट परीक्षा की सूची के आधार पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारणी सत्र 2021-22 घोषित की गई हैं. स्थानीय गोविंदराम तोदी कॉलेज जावरा के प्राचार्य जी. बी. बामनकर द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार प्रथम चरण की समय सारणी इस प्रकार हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन निरस्त दिनांक 10 से 24 अगस्त 2021 समय : शाम 5 : 00 बजे तक, रजिस्ट्रेशन में सुधार (एडिट रजिस्ट्रेशन) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के उपरांत, ऑनलाइन सत्यापित उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन में सुधार की सुविधा जो केवल एक बार के लिए ही रहेगी. दिनांक 25 से 26 अगस्त 2021 शाम 5 : 00 बजे तक. इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करना प्राथमिकता क्रम (च्वाइस फिलिंग में परिवर्तन की सुविधा अंतिम 2 दिन उपलब्ध रहेगी) दिनांक 16 अगस्त 21 से 1 सितंबर 21 तक रात्रि 11 : 45 बजे तक. कॉमन मेरिट सूची की उपलब्धता एवं बीपीएल/चतुर्थ श्रेणी कट ऑफ सूची दिनांक 2 सितंबर 21 शाम 5 : 00 बजे तक. आवंटन पत्रों की उपलब्धता/आवंटन संस्था में उपस्थिति, आवंटित संस्था में मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश दिनांक 6 से 11 सितंबर 21 तक. प्राचार्य श्री बामनकर ने बताया कि प्रवेश नियम विस्तृत समय सारणी अभ्यार्थी मार्गदर्शिका काउंसलिंग प्रक्रिया अधिकृत सहायता केंद्रों की सूची आदि वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. काउंसलिंग में सम्मिलित होने के पूर्व इनका बारीकी से अध्ययन कर ले. मध्य प्रदेश शासन के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एवं मध्य प्रदेश राज्य के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के पालया पर दिए गए. निर्देशों का विस्तार पूर्वक अध्ययन कर लें. अधिक जानकारी के लिए http://www.gpcjaora.ac.in पर संपर्क करें. प्राचार्य श्री बामनकर ने आगे बताया कि शासकीय पुणे कॉलेज जावरा में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस की 60-60 सीट उपलब्ध हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️