रतलाम/जावरा

जैन मंदिर की करीब 35 करोड़ रुपए मूल्य की 7.09 हेक्टेयर शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई

जगदीश राठौर
जैन मंदिर की करीब 35 करोड़ रुपए मूल्य की 7.09 हेक्टेयर शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई
जैन मंदिर की करीब 35 करोड़ रुपए मूल्य की 7.09 हेक्टेयर शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई

रतलाम : रतलाम जिले के सनावदा गांव में फोरलेन बायपास के समीप महिंद्रा शोरूम के सामने श्री रखबदेव जैन मंदिर (लालचंद्रजी का मंदिर) की लगभग 35 करोड़ रुपये कीमत की लगभग 36 बीघा शासकीय भूमि को रतलाम जिला प्रशासन के स्टाफ ने जहूर खां पिता मोहम्मद खां, सिराज खां पिता अयूब खां, एवं मसरूफ खां पिता अब्दुल हमीद के अवैध कब्जे से मुक्त कराकर भूमि का कब्जा जैन मंदिर के ट्रस्टियों को सुपुर्द किया. ग्राम सनावदा में सर्वे क्रमांक 24 एवं 23 की भूमि रकबा 4.9000 हेक्टेयर एवं 2.1900 हेक्टेयर लगभग 36 बीघा भूमि को आज नायब तहसीलदार रतलाम शहर पूर्वी भाग के समक्ष प्रकरण क्रमांक 0006/अ-68/2021-22 के आदेश पत्र क्र. 230/रीडर-1/2022 दिनांक 2/2/22 के अनुपालन में जिला प्रशासन के अमले ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई.

इस अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में मौके पर शहर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार मनोज चौहान, आरआई शुभम तिवारी, हल्का पटवारी श्री ज्योति पुनवर, सालाखेड़ी चौकी प्रभारी एवं मुकेश यादव तथा नागरिकों सहित सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News