रतलाम/जावरा

विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी पर राजस्थान के 400 जैन धर्मालूजनो ने की जियारत

जगदीश राठौर
विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी पर राजस्थान के 400 जैन धर्मालूजनो ने की जियारत
विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी पर राजस्थान के 400 जैन धर्मालूजनो ने की जियारत

50 साल में पहली बार फिर ऐतिहासिक सर्वधर्म समभाव की मिसाल कायम 

ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर M.9425490641

जावरा. रतलाम जिले के जावरा स्थित विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ़ पर विजयनगर (राजस्थान) से 10 बस व अनेक फोर व्हीलर से आकर करीब 400 जैन समाज के धर्मालूजनो ने मेहंदी कुआ से ढोल नगाड़ों के साथ पथ संचलन कर अटूट आस्था व भारी उमंग के साथ हुसैन टेकरी के सभी रोज़ो के दर्शन किए तथा चादर पेश की. 

हुसैन टेकरी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रऊफ मोहम्मद कुरेशी एवं सचिव बाले खान ने बताया कि इस अवसर पर हुसैन टेकरी वक़्फ़ कमेटी के सभी पदाधिकारीयों ने यात्रा संयोजक व विजयनगर राजस्थान के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी तारा चन्द लोढ़ा (जैन) व सभी दर्शनार्थियों का पुष्पमाला, साफा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया. सभी यात्रियों के लिए जलपान के अलावा आइसक्रीम की व्यवस्था की गई. कमेटी कोषाध्यक्ष रफ़ीक शाह, नासिर अली व अन्य सदस्यों ने भी सभी जायरिनों (श्रद्धालु जनो) का भव्य स्वागत किया. 

अपने स्वागत के प्रति उत्तर में श्री लोढ़ा ने कहा कि मै अपने पिताजी के साथ हुसैन टेकरी शरीफ पर आता रहा हूं. मैने यहां कई चमत्कार देखे है. हुसैन टेकरी शरीफ जावरा पर आए दुखी, परेशान लोगों के कष्ट दूर होते हुए मैंने देखे है. यह भारत में ऐसा स्थान है, जहां सर्वधर्म समभाव की मिसाल कायम है.

कार्यक्रम का संचालन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक सैय्यद अमजद अली ने किया. आभार वक्फ बोर्ड हुसैन टेकरी सचिव बाले खान ने माना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News