राजसमन्द
श्री परशुराम जयंती पर युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ राजसमंद ने किया महाआरती का आयोजन
indoremeripehchan.in
राजसमंद.
आराध्य देव श्री परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ द्वारा पूरे भारत वर्ष में परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें सामाजिक एवं धार्मिक सेवा के माध्यम से परशुराम जी के जीवन चरित्र को आमजन में पहुंचने का कार्य किया जा रहा है.
मीडिया संयोजक भावेश दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजसमंद जिला मुख्यालय पर ब्रह्मशक्ति संस्थान द्वारा ब्रह्मशक्ति गुरुकुल स्थल पर स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने महाआरती का लाभ लिया.
इस अवसर पर ब्रह्मशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित ने कहा कि वर्तमान में भारतवर्ष में जिस प्रकार से आतंकवाद एवं विद्रोहियों द्वारा बार-बार बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा हैं. अब समय आ गया है कि जिस प्रकार से भगवान परशुराम ने कई बार अत्याचारी एवं आतताईयो से भारतवर्ष को बचाया, उसी प्रकार भारत का हर युवा भगवान परशुराम के आदर्श को अपना कर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़े तथा इस प्रकार की अराजकता को खत्म करने का प्रयास करें.