राजसमन्द

रावत-राजपूत महासभा के प्रदेश प्रवक्ता बने श्री जसवंत सिंह मंडावर

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
रावत-राजपूत महासभा के प्रदेश प्रवक्ता बने श्री जसवंत सिंह मंडावर
रावत-राजपूत महासभा के प्रदेश प्रवक्ता बने श्री जसवंत सिंह मंडावर

मंडावर. राजस्थान रावत-राजपूत महासभा प्रदेशाध्यक्ष श्री नाथू सिंह चौहान घाटा ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह पीटीआई, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व संरक्षक एडवोकेट श्री नंदकिशोर सिंह, श्री चतर सिंह चौहान व श्री हरिसिंह सुजावत की अभिशंषा पर पिछले डेढ़ दशक से सामाजिक गतिविधियों में निरंतर सामाजिक रूप से सक्रिय रहकर अपना कर्तव्यनिष्ठा से समाजसेवा में लीन रहने वाले मंडावर (भीम) राजसमंद निवासी श्री जसवंत सिंह रावत मंडावर को महासभा का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया हैं. ज्ञातव्य है कि श्री जसवंत सिंह मंडावर डेढ़ दशक से सर्कल नवयुवक मंडल अध्यक्ष, नवयुवक मंडल संभाग प्रभारी, नवयुवक मंडल प्रदेश महामंत्री, नवयुवक मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष, महासभा मीडिया संयोजक सहित सह प्रवक्ता रह चुके हैं, इनकी पत्नी मंडावर सरपंच प्यारी रावत महासभा में महिला प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. आप भी श्री जसवंत सिंह मंडावर को मोबाईल संवाद पर 9610028051 पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News